कन्हैया-उमर खालिद समेत पांच छात्रों का हो सकता है जेएनयू से निष्कासन
नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में राष्ट्रविरोधी नारा लगाने के मामले में पांच छात्रों को निष्कासन तय माना जा रहा है. इन छात्रों में कन्हैया कुमार, उमर खालिद समेत तीन और छात्रों के नाम शामिल हैं. आंतरिक समिति जो इस मामले की जांच कर रही हैउसकी सूची में 21 छात्रों के नाम शामिल हैं.जांच […]
नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में राष्ट्रविरोधी नारा लगाने के मामले में पांच छात्रों को निष्कासन तय माना जा रहा है. इन छात्रों में कन्हैया कुमार, उमर खालिद समेत तीन और छात्रों के नाम शामिल हैं. आंतरिक समिति जो इस मामले की जांच कर रही हैउसकी सूची में 21 छात्रों के नाम शामिल हैं.जांच कमेटी ने 21 छात्रों को दोषी पाया है जिसमें से पांच के निष्कासन की चर्चा है.
टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच कमेटी ने दोषी छात्रों में से पांच के निष्कासन की सिफारिश की है, जबकि बाकी छात्रों पर जुर्माना लगाने की बात सामने आ रही है. इन दोषी छात्रों में एबीवीपी के भी कुछ छात्रों के नाम हैं जिन्होंने नियम का उल्लंघन किया है. गौरतलब है कि इस वर्ष 9 फरवरी को जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारे लगे थे. इस दौरान वहां जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत उनके कई साथी मौजूद थे.
इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो तो पुलिस ने कन्हैया को गिरफ्तार किया. उमर खालिद और कुछ छात्रों की तलाश पुलिस कर रही थी लेकिन उमर खालिद ने बाद में आत्मसमर्पण किया था. कोर्ट ने उमर खालिद और कन्हैया कुमार को जमानत पर रिहा किया है. इस मामले को लेकर जेएनयू भी सख्त रुख अपनाने का मन बना रहा है. जांच कमेटी की अनुशंसा के बाद अब कार्रवाई की जिम्मेदारी वीसी की है.