राहुल गांधी ने रोहित वेमुला की तुलना बाबा साहेब से की कहा, भाजपा ने दबायी आवाज
नागपुर : डॉ बी. आर आंबेदकर के जयंती समारोह में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रोहित वेमुला की तुलना बाबा साहेब आंबेदकर से की. राहुल ने कहा, बाबा साहेब जो सवाल उठाते थे वही सवाल रोहित वेमुला ने उठाया. उसने कहा कि आप मुझे […]
नागपुर : डॉ बी. आर आंबेदकर के जयंती समारोह में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रोहित वेमुला की तुलना बाबा साहेब आंबेदकर से की. राहुल ने कहा, बाबा साहेब जो सवाल उठाते थे वही सवाल रोहित वेमुला ने उठाया. उसने कहा कि आप मुझे इसलिए अलग नहीं कर सकते क्योंकि मैं दलित हूं मैं आपकी तरह प्रतिभा रखता हूं और आपके साथ बैठूंगा मैं अलग नहीं बैठूंगा.
मोदी सरकार ने उसकी आवाज दबा दी. उससे कहा कि आप ये सवाल नहीं उठा सकते. उन्होंने उसकी आवाज दबा दी. राहुल ने कहा, मनु और उसकी सोच के आगे मैं कभी नहीं हारूंगा वो यह बात अच्छी तरह जानते हैं इसलिए वो लोग मुझ पर हमला करते हैं . आज कोई ऐसा विश्वविद्यालय नहीं है जहां कोई आरएसएस का आदमी ना हो. इनका लक्ष्य है कि आप अच्छी शिक्षा हासिल ना कर सकें . मनु की सोच को हमें संविधान के माध्यम से सबसे बड़ी चोट देनी है.
कांग्रेस को गरीबों की पार्टी बताते हुए राहुल गांधी ने कहा हमारी पार्टी गरीबों और उनकी सुरक्षा की बातें करती है और आरएसएस और भाजपा मनु के सोच की रक्षा करती है . भाजपा पंचायत राज को खत्म कर रही है हरियाणा में जो हो रहा है उसे लाखों दलित महिलाएं चुनाव नहीं लड़ सकती.