विहिप को उम्मीद कि राम मंदिर निर्माण के वादे को पूरा करेंगे मोदी

नयी दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद ने आज विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर बनाने के अपने ‘वादे’ को पूरा करेंगे और इस बाबत संसद में कानून बनाने का समय आ गया है. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने कहा, ‘‘हम राम मंदिर निर्माण को लेकर चिंतित हैं. जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 10:27 PM

नयी दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद ने आज विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर बनाने के अपने ‘वादे’ को पूरा करेंगे और इस बाबत संसद में कानून बनाने का समय आ गया है. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने कहा, ‘‘हम राम मंदिर निर्माण को लेकर चिंतित हैं.

जब विहिप ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपना आंदोलन शुरु किया था तो हमने स्पष्ट किया था कि इसका रास्ता संसद में कानून बनाकर ही निकलेगा. भाजपा ने 1987 में पालमपुर में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिवेशन में प्रस्ताव पारित किया था जिसमें कहा था कि राम मंदिर का निर्माण एक कानून लाकर किया जाना चाहिए.”

उन्होंने कहा, ‘‘संसद में कानून लाने और राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ करने का समय आ गया है. 1987 का भाजपा का प्रस्ताव भी है. नरेंद्र भाई अपने वादे के पक्के हैं और हमें विश्वास है कि वह राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून लाकर अपने वादे को पूरा करेंगे।” भाजपा को संसद के दोनों सदनों में बहुमत नहीं होने पर कानून कैसे लाया जा सकता है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून पारित करने के लिए दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि विहिप अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जल्द इस मुद्दे पर विचार विमर्श करेगी और इस संबंध मंे समाधान और अपनी आगे की कार्रवाई बताएगी. तोगडिया ने एनआईटी छात्रों पर लाठीचार्ज को देश पर धब्बा बताते हुए लाठीचार्ज में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा फहराने वाले और पाक समर्थक नारेबाजी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार को कडे कदम उठाने होंगे। विहिप ने इस पर कडा रख अपनाया है.”

Next Article

Exit mobile version