केजरीवाल ने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता अक्षुण्ण रहनी चाहिए
नयी दिल्ली: दिल्ली के कानून मंत्री द्वारा न्यायाधीशों की बैठक बुलाए जाने की पहल से उत्पन्न विवाद के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए, साथ ही त्वरित न्याय सुनिश्चित की जानी चाहिए. कानून मंत्री सोमनाथ भारती द्वारा दिल्ली की अदालत […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के कानून मंत्री द्वारा न्यायाधीशों की बैठक बुलाए जाने की पहल से उत्पन्न विवाद के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए, साथ ही त्वरित न्याय सुनिश्चित की जानी चाहिए.
कानून मंत्री सोमनाथ भारती द्वारा दिल्ली की अदालत के सभी न्यायाधीशों की बैठक आयोजित करने की पहल के बारे में पूछने पर केजरीवाल ने कहा, हम न्यायपालिका की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं और उसको आहत करने का कोई इरादा नहीं है. हम न्यायपालिका की स्वतंत्रता को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘आज मेरी दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात थी लेकिन सदन के सत्र के कारण नहीं जा सका.’‘ उन्होंने कहा, ‘‘हम और कानून मंत्री कुछ दिनों के अंदर मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात करेंगे. हम उन्हें आश्वस्त करेंगे कि हम उनके निर्देश के तहत काम करेंगे.’‘