जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की तैयारी
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान करने के प्रस्ताव पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रहमान खान ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया है. सूत्रों के मुताबिक, विधि मंत्रालय ने इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में […]
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान करने के प्रस्ताव पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रहमान खान ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया है.
सूत्रों के मुताबिक, विधि मंत्रालय ने इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक पुनरीक्षण याचिका लंबित है. जैन समुदाय ने केंद्र सरकार से पंजाब में उसे अल्पसंख्यक का दर्जा देने का आग्रह किया था. कानून मंत्री कपिल सिब्बल का कहना है कि इससे जैन समुदाय को नेशनल कमीशन फॉर मॉइनोरिटीज एक्ट के तहत अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान करने में कोई रुकावट नहीं पेश आनेवाली है.
* प्रस्ताव को मंजूरी
* 13 राज्यों में अल्पसंख्यक
वर्तमान में झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, यूपी, छत्तीसगढ़ व कर्नाटक में अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त है.
* मांग के पीछे तर्क
जैन समुदाय का मानना है कि शादी, जन्म और मृत्यु से लेकर उनके सारे रीति-रिवाज हिंदुओं से अलग हैं. इसलिए उन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा अवश्य मिलना चाहिए.
* छठा धर्म होगा
दर्जा मिलने के बाद जैन समुदाय के लोग भारत में छठे धार्मिक अल्पसंख्यक होंगे. वर्तमान में मुसलिम, सिख, पारसी, ईसाई व बौद्ध धर्म के लोगों को यह दर्जा प्राप्त है.