VIDEO : भिवंडी में पावरलूम फैक्ट्री की इमारत में लगी आग, जान बचाने के लिए 20 लोग छत पर चढे

ठाणे : ठाणे जिले के पावरलूम शहर भिवंडी की एक आवासीय इमारत में आज सुबह आग लग गई हालांकि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग से बचने के लिए करीब 20 लोग इमारत की छत पर चढ गए. आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 9:11 AM

ठाणे : ठाणे जिले के पावरलूम शहर भिवंडी की एक आवासीय इमारत में आज सुबह आग लग गई हालांकि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग से बचने के लिए करीब 20 लोग इमारत की छत पर चढ गए. आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि एक बुजुर्ग महिला को बचाए जाते समय मामूली चोटें आई हैं. भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आपदा नियंत्रण सेक्शन के प्रमुख नामदेव गायकवाड ने बताया कि भिवंडी के एक आवासीय इलाके नगांव में तीन मंजिला इमारत ‘आम मंजिल’ के भूतल पर बने एक गोदाम में आग लग गई थी जहां तेल और धागे जैसी पावरलूम संबंधी सामग्री रखी हुई थी.

भिवंडी की तहसीलदार वैशाली लम्भाटे ने बताया कि निवासियों ने आग लगने के बाद इमारत की छत पर शरण ली. ठाणे में कल्याण के दमकल कर्मी और भिवंडी के चार दमकल स्टेशनों के कर्मी घटनास्थल पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. गायकवाड ने कहा, ‘‘इमारत में करीब 15 से 20 लोगों को ऐहतियातन कदम उठाते हुए सबसे उपर की मंजिल पर पहुंचाया गया है क्योंकि भूतल पर आग बुझाने संबंधी अभियान चल रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि गोदाम में सुबह करीब साढे सात बजे आग लगी और वह भूतल के अन्य कमरों में फैल गई. उन्होंने बताया कि वहां रखे तेल के ड्रमों के कारण आग अन्य कमरों में भी फैल गई.

गायकवाड ने कहा कि आग बुझाने संबंधी अभियान पूरे होने के बाद इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाएगा. ऐसा संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के सटीक कारण का अभी पता नहीं लग पाया है. नगर निकाय, दमकल और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

Next Article

Exit mobile version