अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी को पत्र लिख लातूर को पानी देने की पेशकश की
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमेशा राजनीतिक निशाना साधने वाले आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें कुछ नेक सलाह देने के साथ ही सूखा प्रभावित महाराष्ट्र के लातूर को पानी उपलब्ध कराने की पेशकश की है. अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमेशा राजनीतिक निशाना साधने वाले आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें कुछ नेक सलाह देने के साथ ही सूखा प्रभावित महाराष्ट्र के लातूर को पानी उपलब्ध कराने की पेशकश की है.
अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर कहा है कि अगर केंद्र सरकार लातूर पानी भिजवाने का प्रबंध कर दे तो दिल्ली सरकार 10 लाख लीटर पानी प्रतिदिन उपलब्ध कराने को तैयार है. केजरीवाल ने अगले दो महीने तक के लिए यह पेशकश की है.
अपनी दरियादिली का प्रदर्शन करते हुए केजरीवाल ने लिखा है : यूं तो दिल्ली में भी पानी की किल्लत रहती है, पर लातूर की भयावह स्थिति को देखते हुए हम भारती वासियों का यह फर्ज बनता है कि लातूर के लोगों की दुख की घड़ी में हम मदद करें.
उन्होंने प्रधानमंत्री को सलाह देते हुए लिखा है : अगर आप ठीक समझें तो एक अपील देश के सभी मुख्यमंत्रियों से कर सकते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी राज्य इस नेक काम में जरूर मदद करेंगे.