PM मोदी से मिले प्रिंस विलियम और केट मिडलटन, देखें वीडियो
नयी दिल्ली: ड्यूक और डचेज ऑफ कैंब्रिज प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शाही दंपति मोदी के साथ शानदार लंच का लुत्फ उठायेंगे और इसके बाद वे असम के काजीरंगा नेशनल पार्क जायेंगे. दोनों पहली बार भारत यात्रा पर हैं. इससे पहले सोमवार को दोनों ने यहां गांधी […]
नयी दिल्ली: ड्यूक और डचेज ऑफ कैंब्रिज प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शाही दंपति मोदी के साथ शानदार लंच का लुत्फ उठायेंगे और इसके बाद वे असम के काजीरंगा नेशनल पार्क जायेंगे. दोनों पहली बार भारत यात्रा पर हैं.
इससे पहले सोमवार को दोनों ने यहां गांधी स्मृति और इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति का दौरा किया था. द ताज महल पैलेस होटल में रविवार रात शाही दंपति के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें फिल्म, खेल व कारोबार जगत की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी.
WATCH: PM Modi meets Duke and Duchess of Cambridge, Prince William & Kate Middleton in Delhihttps://t.co/R7yTdFYgzc
— ANI (@ANI) April 12, 2016
बॉलीवुड हस्तियां शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय बच्चन, परिणीति चोपड़ा और हुमा कुरैशी जैसी कई हस्तियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था. वहीं स्वागत समारोह की मेजबानी शाहरुख और ऐश्वर्या ने की थी.