गुजरात दंगे का चेहरा रहे अंसारी ने कहा, कभी कभी लगता है उसी वक्त मर जाता तो अच्छा होता
अहमदाबाद : कुतुबुद्दीन अंसारी की गुजरात दंगे के दौरान ली गयी तस्वीर खूब प्रचलित हुई. कुदुबुद्दीन इस तस्वीर के इस्तेमाल को लेकर नाराज हैं. अंसारी ने कहा कि मेरी तस्वीर का इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए करती है. असम चुनाव में इस्तेमाल की गयी तस्वीर पर नाराजगी जताते हुए अंसारी ने कहा कि […]
अहमदाबाद : कुतुबुद्दीन अंसारी की गुजरात दंगे के दौरान ली गयी तस्वीर खूब प्रचलित हुई. कुदुबुद्दीन इस तस्वीर के इस्तेमाल को लेकर नाराज हैं. अंसारी ने कहा कि मेरी तस्वीर का इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए करती है. असम चुनाव में इस्तेमाल की गयी तस्वीर पर नाराजगी जताते हुए अंसारी ने कहा कि हर कोई मेरी नियत पर संदेह करता है मुझे पता भी नहीं था कि कांग्रेस ने मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया है.
कुतुबुद्दीन ने कहा, इस तस्वीर को अब 14 साल हो गये हैं लेकिन अभी भी मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा है. हर कोई अपने अनुसार इसका इस्तेमाल करता है चाहे वो बॉलीवुड, आतंकी संगठन या राजनीतिक संगठन हो. मेरा एक सामान्य जीवन है और आज मैं टेलर का काम करता हूं और अपने बच्चों के लिए रोजी रोटी का इंतजाम करता हूं. मुझे बहुत दुख होता है इस तस्वीर को देखकर. मेरे बच्चों को इस तस्वीर के बारे में क्या बताऊं ? . मैं क्यों दया की भीख मांग रहा हूं क्यों रो रहा हूं. अंसारी इसससे इतने दुखी है कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि इससे अच्छा होता कि मैं गुजरात दंगे में मर जाता.
अंसारी ने कहा, राजनीतिक पार्टियां मेरी तस्वीर का इस्तेमाल क्यों करती हैं उन्हें समझना चाहिए की इससे मेरी साधारण सी जिंदगी में फर्क पड़ता है कई सवाल खड़े हो जाते हैं. भाजपा का नाम लिये बगैर अंसारी ने कहा कि कुछ नेताओं को लगता है कि मैं जानबूझकर अपनी तस्वीर का इस्तेमाल कराता हूं. मैं यह साफ कर देना चाहता हूं मैं कुछ नहीं चाहता मेरी जिंदगी मैं गुजरात में सुकून से बिताना चाहता हूं.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने कुतुबुद्दीन अंसारी की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए लिखा है कि क्या नरेंद्र मोदी के गुजरात का मतलब सिर्फ विकास है. क्या आप भी असम को गुजरात बनाना चाहते हैं. फैसला आपके हाथ में है. इस पोस्टर से साफ है कि कांग्रेस एक बार फिर गुजरात दंगों का जिक्र करके जनता को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है लेकिन कांग्रेस ने जिसे पोस्टर बॉय के रूप में इस्तेमाल किया उसी ने आज इस पोस्टर पर दुख जताते हुए विरोध दर्ज करा दिया.