महबूबा ने एनआईटी को श्रीनगर से बाहर ले जाने की मांग खारिज की
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान :एनआईटी: को कश्मीर घाटी से बाहर ले जाने की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया. बीते चार अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की पहली मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाली 56 वर्षीय महबूबा ने यहां केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की […]
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान :एनआईटी: को कश्मीर घाटी से बाहर ले जाने की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया. बीते चार अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की पहली मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाली 56 वर्षीय महबूबा ने यहां केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और इसे ‘शिष्टाचार भेंट’ करार दिया. राज्य में अपने नेतृत्व में पीडीपी-भाजपा की सरकार बनने के बाद महबूबा पहली बार दिल्ली पहुंची हैं.
सिंह के साथ 45 मिनट तक चली बैठक के बाद बाहर आने पर महबूबा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री बनने के बाद गृह मंत्री से यह मेरी शिष्टाचार भेंट थी.” माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान दोनों ने एनआईटी में छात्रों और पुलिस के बीच झडप की घटना के बाद पैदा हुए हालात और आतंकवाद के कारण पैदा हुई कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की. मंत्रालय में सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने महबूबा से कहा कि हालात जल्द से जल्द सामान्य होना चाहिए.
नॉर्थ ब्लॉक से रवाना होते समय महबूबा से पत्रकारों ने एनआईटी के मामले और बाहरी छात्रों की ओर से परिसर को जम्मू ले जाने की मांग के बारे में सवाल पूछा. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह संस्थान के भीतर का मुद्दा है और कृपया इसे स्थानीय बनाम बाहरी का रंग मत दीजिए. मानव संसाधन विकास मंत्रालय बाहरी छात्रों की चिंताओं पर गौर कर रहा है और मुझे उम्मीद इस मसले को जल्द हल कर लिया जाएगा.”
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक एनआईटी परिसर को श्रीनगर से बाहर ले जाने की कुछ छात्रों की मांग का सवाल है तो मुझे स्पष्ट करने दीजिए कि यह संभव नहीं है.” कई बाहरी छात्रों के कल आरंभ हुई परीक्षा में हिस्सा नहीं लेने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘कुछ छात्र परीक्षा के लिए तैयार नहीं थे. उनकी परीक्षा बाद में होगी.” मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कुछ छात्र माहौल की वजह से अपने घर चले गए हैं.” महबूबा ने बाद में सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की और माना जा रहा है कि उन्होंने राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों को विस्तार देने के मुद्दे पर चर्चा की. यह मामला मंत्रालय के पास काफी समय से लंबित है.