केंद्र ने लिंक रोड परियोजनाओं के कार्यान्वयन में दिल्ली की मदद मांगी

नयी दिल्ली : केंद्र ने 30,000 करोड रुपये मूल्य की लिंक रोड परियोजनाओं के कार्यान्वयन में आज दिल्ली सरकार का सहयोग मांगा. इन परियोजनाओं का मकसद राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों के भीड भडाके को कम करना है. इन परियोजनाओं में पूर्वी व पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेसवे जैसी प्रमुख राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 10:21 PM

नयी दिल्ली : केंद्र ने 30,000 करोड रुपये मूल्य की लिंक रोड परियोजनाओं के कार्यान्वयन में आज दिल्ली सरकार का सहयोग मांगा. इन परियोजनाओं का मकसद राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों के भीड भडाके को कम करना है. इन परियोजनाओं में पूर्वी व पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेसवे जैसी प्रमुख राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आज केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और 15 अप्रैल से शुरु हो रही ‘आड इवन’ योजना में केंद्र का सहयोग मांगा.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा,‘ बैठक में केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर से अतिक्रमण हटाने में दिल्ली के मुख्यमंत्री का सहयोग मांगा . यह मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में आता है.’ अधिकारी के अनुसार मंत्री ने केजरीवाल को बताया कि 30,000 करोड रुपये के निवेश से 8 लिंक रोड परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है ताकि दिल्ली में वाहनों की भीड कम की जा सके.

Next Article

Exit mobile version