मायावती को झटका, आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार
नयी दिल्ली : यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमों मायावती की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है. याचिका दायर करने वाले ने कोर्ट से अपील की है कि मायावती […]
नयी दिल्ली : यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमों मायावती की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है. याचिका दायर करने वाले ने कोर्ट से अपील की है कि मायावती के खिलाफ नयी एफआईआर दर्ज की जाये. जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने मायावती के खिलाफ नयी एफआईआर दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.
मुश्किलों में मायावती
हालांकि मामले में सीबीआई ने मायावती का संभवतः जहां तक हो सकता था बचाव किया और सीबीआई की ओर से कोर्ट में पेश हुए अटार्नी जनरल ने कोर्ट को कहा कि मायावती के खिलाफ ऐसा कोई मामला नहीं बनता. अटार्नी मुकुल रोहतगी का कहना था कि मायावती के पास आय से अधिक संपति का मामला नियमतः नहीं बनता. अटार्नी के मुताबिक कोई मेटेरियल है ही नहीं. अटॉर्नी की ओर से कोर्ट को यह सफाई पेश की गयी कि इस मसले पर जनहित याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकती क्योंकि यह मामला ताज कॉरीडोर से अलग है.
कमलेश वर्मा ने दाखिल की है याचिका
मायावती के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज करने की याचिका कमलेश वर्मा ने दर्ज करायी है. सीबीआई की ओर से एजी ने कहा कि इस मामले में आयकर विभाग ट्रिब्यूनल और दिल्ली हाइकोर्ट का फैसला आ चुका है. सूचना के मुताबिक कोर्ट ने इन सब बातों और कमलेश वर्मा की याचिका को ध्यान में रखते हुई मामले पर सुनवाई को तैयार हो गया है.