भाजपा और आरएसएस के लोग दलित के बच्चों को अलग बैठाना चाहते हैं : राहुल गांधी
जयपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाधी ने आज राजस्थान के जयपुर में दलित संभा को संबोधित किया. राहुल ने इस मौके पर भाजपा और आरएसएस को दलित विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग चाहते हैं कि स्कूल बनें मगर वो लोग ये भी चाहते हैं कि उस स्कूल में दलित का […]
जयपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाधी ने आज राजस्थान के जयपुर में दलित संभा को संबोधित किया. राहुल ने इस मौके पर भाजपा और आरएसएस को दलित विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग चाहते हैं कि स्कूल बनें मगर वो लोग ये भी चाहते हैं कि उस स्कूल में दलित का बच्चा अकेल बैठे.
राहुल ने कहा, मैंने कांग्रेस के नेताओं से कहा कि जबतक उस बच्ची के मौत की जांच सीबीआई नहीं करेगी तबतक आप एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे. राहुल गांधी ने यह बात बाड़मेर में मृत मिली उस बच्ची के लिए कही जिसके साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी गयी थी.
राहुल गांधी ने इससे पहले भी कई सभाओं में भाजाप का दलित विरोधी करार दिया है. रोहित वेमुला की तुलना उन्होंने बाबा साहेब से की थी. राहुल ने कहा था कि जिस तरह बाबा साहेब ने तकलीफें सही थी उसी तरह रोहित ने भी तकलीफें सही. कांग्रेस दलित के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.