”आप” का टिकट चाहिए तो पढ़नी होगी केजरीवाल की किताब ”स्‍वराज”

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आवेदकों को कुछ सवालों के उत्तर देने होंगे. सवालों के उत्तर दिये बिना आप चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. चुनाव लड़ने के लिए पहले अरविंद केजरीवाल की किताब स्‍वराज पढ़नी होगी. अगर आपने किताब नहीं पढ़ी है तो आपको टिकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 10:21 AM

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आवेदकों को कुछ सवालों के उत्तर देने होंगे. सवालों के उत्तर दिये बिना आप चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. चुनाव लड़ने के लिए पहले अरविंद केजरीवाल की किताब स्‍वराज पढ़नी होगी. अगर आपने किताब नहीं पढ़ी है तो आपको टिकट मिलने की संभावना बहुत कम है.

आप की ओर से चुनाव के लिए जो फॉर्म जारी किया गया है, उसमें इस किताब से जुड़ा एक सवाल है. फॉर्म में पूछा गया है कि इस किताब के बारे में आवेदक की क्‍या राय है और इसका जवाब वही आवेदक दे सकते है जिसने किताब पढ़ी है. ऐसे में इन दिनों पार्टी कार्यालय में केजरीवाल की किताब की बिक्री बढ़ गयी है.

इसके अलावे भी फॉर्म में बहुत सारे सवाल पूछे गये हैं जिसका उत्तर देकर ही आप चुनाव के लिए उम्मीदवार बन सकते हैं. सवाल कुछ इस तरह हैं, आप चुनाव क्‍यों लड़ना चाहते हैं, आप दूसरे से बेहतर कैसे हैं, आपको टिकट क्‍यों दिया जाए, अगर आपको पार्टी टिकट नहीं देती है तो क्‍या करेंगे, और आपको ऐसा क्‍यों लगता है कि आप चुनाव लड़ेंगे तो जीत आप की ही होने वाली है.

इसके अलावे सभी आवेदकों को शपथ पत्र पर लिखना होगा कि आप न तो कभी घूस लेंगे और न हीं कभी घूस देंगे.

Next Article

Exit mobile version