16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, आईएमएफ और विश्व बैंक ने भारत में ”अच्छे दिन” के दिए संकेत

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में पहले मैरिटाइम इंडिया समिट 2016 का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैरीटाइम इंडिया समिट में आपका स्वागत करता हूं. यह पहली बार है जब इस स्तर का वैश्विक कार्यक्रम भारत में आयोजित किया जा रहा है. मैरीटाइम ट्रांसपॉर्ट और ज्यादा […]

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में पहले मैरिटाइम इंडिया समिट 2016 का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैरीटाइम इंडिया समिट में आपका स्वागत करता हूं. यह पहली बार है जब इस स्तर का वैश्विक कार्यक्रम भारत में आयोजित किया जा रहा है. मैरीटाइम ट्रांसपॉर्ट और ज्यादा विस्तृत हो सकता है, यह सबसे अधिक इको-फ्रेंडली ट्रांसपॉर्ट है. उन्होंने कहा कि हमें यह ध्यान रखान होगा हमारी जीवनशैली, ट्रांसपॉर्ट सिस्टम और व्यापार का तरीका हमारे समुद्र के पारिस्थितिक तंत्र को न बिगाड़े.

पीएम ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमने बाबा साहेब के विचार को ध्यान में रखते हुए नैशनल वाटरवेज के विकास की शुरुआत की है. आज डॉ.बीआर आंबेडकर की 125वीं जयंती है, आंबेडकर जल और नदी नौपरिवहन नीति के निर्माता थे. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार का प्रयास वैश्विक मैरीटाइम सेक्टर में भारत के स्थान में सुधार करना है. मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमने बाबा साहेब के विचार को ध्यान में रखते हुए नैशनल वाटरवेज के विकास की शुरुआत की है.

पीएम ने कहा कि आईएमएफ और विश्व बैंक ने भारत के अच्छे दिन दिन के संकेत दिए हैं. डॉ आंबेडकर ने नई वाटरवेज नीति पर जोर दिया था.

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के बाद आज बी.आर. अंबेडकर की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर के जन्म स्थान मध्य प्रदेश के महू में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मऊ के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के दलित समुदाय के लिए कुछ कल्याण योजनाओं के ऐलान करने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री अंबेडकर से जुड़े 5 स्थानों के पंच तीर्थ का भी ऐलान कर सकते हैं. इधर, कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा इस रैली के जरिए दलित वोटों को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें