16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र का बोर्ड भंग, पद्म श्री राम बहादुर राय बने प्रमुख

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र का नया प्रमुख नियुक्त किया है. सरकार ने फिलहाल राजनीतिक चर्चाओं के बीच इस कला केंद्र के वर्तमान बोर्ड को भंग कर दिया है. राजीव गांधी द्वारा स्थापित इस केंद्र को वित्तीय सहायता सरकार की ओर से की […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र का नया प्रमुख नियुक्त किया है. सरकार ने फिलहाल राजनीतिक चर्चाओं के बीच इस कला केंद्र के वर्तमान बोर्ड को भंग कर दिया है. राजीव गांधी द्वारा स्थापित इस केंद्र को वित्तीय सहायता सरकार की ओर से की जाती है. इसे 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की याद में स्थापित किया गया था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड के भंग करने के बाद स्वाभाविक है कांग्रेस की ओर से कड़ी और तल्ख प्रतिक्रिया आ सकती है.

पद्म श्री से सम्मानित है राम बहादुर राय

सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार और पद्म श्री से सम्मानित पत्रकार राम बहादुर राय को इस पद पर नियुक्त किया है. राम बहादुर राय को चिनमय खान की जगह नियुक्त किया गया है. राम बहादुर राय कला केंद्र के सदस्यों की अगुआई करेंगे जो इस बोर्ड में हैं. इस सदस्यों में सोनल मानसिंह, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, नितिन देसाई, के अरविंद राव, रति विनय झा, प्रोफेसर निर्मला शर्मा, हर्ष न्योयिता, प्दम सुब्रम्णय्म, सरयू दोषी और प्रसून जोशी शामिल हैं.

गांधीवादी पत्रकार हैं राम बहादुर राय

केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने मीडिया को यह बताया है कि इस फैसले को किसी और नजरिये से देखने की जरूरत नहीं है. मंत्री के मुताबिक नये लोगों को यहां मौका दिया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राम बहादुर राय एक वरिष्ठ पत्रकार हैं और गांधीवादी हैं. मंत्री के मुताबिक बदलाव होना अच्छी बात है. कुछ नवीनता भी आनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें