13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप कार्यालय पर हमला : फेसबुक पर पाठकों ने कहा, बौखला गये हैं मोदी समर्थक

उत्तर प्रदेश के कौशांबी स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर में तोड़-फोड़ की घटना हुई है. घटना के पीछे हिन्‍दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं काहाथ होने की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने ‘आप’ के नेता प्रशांत भूषण के बयान से नाराज होकर इस घटना को अंजाम दिया.हमले […]

उत्तर प्रदेश के कौशांबी स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर में तोड़-फोड़ की घटना हुई है. घटना के पीछे हिन्‍दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं काहाथ होने की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने ‘आप’ के नेता प्रशांत भूषण के बयान से नाराज होकर इस घटना को अंजाम दिया.हमले के बाद दिल्ली सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस मामले पर हमने फेसबुक पर पाठको की राय जाननी चाही, पाठकों ने अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह दी.

पाठकों की राय-

Undefined
आप कार्यालय पर हमला : फेसबुक पर पाठकों ने कहा, बौखला गये हैं मोदी समर्थक 9

" निंदनीय, बीजेपी को आम आदमी पार्टी से डर हो गया है, मोदी के समर्थक बौखला गए हैं." –महानंद महतो

" हमले के पीछे भाजपा का हाथ है या नही ये अभी कह पाना उचित नहीं है.ऐसे उपद्रवियों की करतूतों से भाजपा को नुकसान ही होने वाला है.हाँ, मैं भी मानता हूँ की कश्मीर में सेना हटाये जाने के सवाल पर प्रशांत भूषण का बयान गैरजिम्मेदाराना है "-अजय कुमार

Undefined
आप कार्यालय पर हमला : फेसबुक पर पाठकों ने कहा, बौखला गये हैं मोदी समर्थक 10
Undefined
आप कार्यालय पर हमला : फेसबुक पर पाठकों ने कहा, बौखला गये हैं मोदी समर्थक 11

प्रशांत भूषण जी को कोई भी बात जिम्मेदारी से बोलनी चाहिए, फायदा या नुकसान सिर्फ राजनीति का हिस्सा नहीं, सबसे पहले अपने देश और अपने सैनिकों का सम्मान करना चाहिए. – रतन कुमार गुप्ता

Undefined
आप कार्यालय पर हमला : फेसबुक पर पाठकों ने कहा, बौखला गये हैं मोदी समर्थक 12

विरोध शांतिपूर्वक हो सकते हैं, ऐसे विरोध से आप को फायदा होगा. इसलिए आप वालों के साथ जो भी करना चाहिए, सोच समझकर करना चाहिए- राहुल कुमार सोनी

हमला गलत हैं. लोकतंत्र में हमला का कोई स्थान नही है. गणेश चितु

Undefined
आप कार्यालय पर हमला : फेसबुक पर पाठकों ने कहा, बौखला गये हैं मोदी समर्थक 13

ऐसे बयान से हमला तो होगा ही,जिसके कश्मीर के लिए सालों से लड़ाई चल रही है, उसे

Undefined
आप कार्यालय पर हमला : फेसबुक पर पाठकों ने कहा, बौखला गये हैं मोदी समर्थक 14

एक झटके में पाकिस्तान के हवाले कर देने की बात करते हो – अभिनंदन कुमार मोदी

Undefined
आप कार्यालय पर हमला : फेसबुक पर पाठकों ने कहा, बौखला गये हैं मोदी समर्थक 15

अंकु श्री -प्रशांत भूषण का बयान अगर उनका निजी बयान है तो आम आदमी पार्टी को स्पष्ट करना होगा और अगर उनका बयान पार्टी का बयान है तो इसे भी पार्टी को सबके सामने रखना होगा. मुझे लगता है इस कदम से इस तरह के हमले की उम्मीद नहीं होगी.

सूरज रजक- मैं नहीं जानता कि इस हमले में भाजपा की भूमिका किस तरह की है, हां यह जरूर मानता हूं कि हर चोट से आम आदमी पार्टी की स्थिति मजबूत होने वाली है. हमला करने वाले अगर यह समझ रहे हैं वह अपने राजनीतिक आकाओं की मदद कर रहे है तो वह बेवकूफी के शिकार है और हमले को अंदर से समर्थन देने वाले भी कुछ इसी तरह की गलतफहमी में जी रहे है तो उस पर टिप्पणी करना बेकार समझता हूं.

Undefined
आप कार्यालय पर हमला : फेसबुक पर पाठकों ने कहा, बौखला गये हैं मोदी समर्थक 16

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें