दिग्विजय ने कहा,आप का उदय प्रजातंत्र के लिए अच्छा संकेत

भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) का उदय वास्तव में भारतीय प्रजातंत्र के लिए एक अच्छा संकेत है. सिंह ने आज मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रेस कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘आप का उभार भारत के प्रजातंत्र के लिए अच्छा संकेत है’’ उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 2:34 PM

भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) का उदय वास्तव में भारतीय प्रजातंत्र के लिए एक अच्छा संकेत है. सिंह ने आज मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रेस कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘आप का उभार भारत के प्रजातंत्र के लिए अच्छा संकेत है’’

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को राजनीति में आने का रास्ता हमने ही दिखाया और उनके बारे में उन्होंने पहले जो कुछ भी कहा, वह बाद में सही साबित हुआ. सिंह ने कहा कि अब जो भी सड़कों पर जनता की समस्याएं लेकर लड़ाई लड़ेगा, उन्हें हम यही कहेंगे कि वे राजनीति में आकर इन समस्याओं का हल खोजें. ऐसे लोगों के लिए केजरीवाल एक बेहतर उदाहरण बने हैं.

Next Article

Exit mobile version