मणिपुर में पीडब्ल्यूडी अधिकारी के आवास पर उग्रवादियों ने फेंका ग्रेनेड
इंफाल: मणिपुर के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के बिशेनपुर जिले स्थित आवास पर उग्रवादियों ने एक शक्तिशाली ग्रेनेड फेंक कर हमला किया.पुलिस ने आज बताया कि कल शाम राज्य लोक निर्माण विभाग में कार्यरत कार्यपालक इंजीनियर पी मणि के बिशेनपुर जिले के थमनपोकपी इलाके में स्थित आवास पर ग्रेनेड विस्फोट किया गया. हमले के दौरान […]
इंफाल: मणिपुर के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के बिशेनपुर जिले स्थित आवास पर उग्रवादियों ने एक शक्तिशाली ग्रेनेड फेंक कर हमला किया.पुलिस ने आज बताया कि कल शाम राज्य लोक निर्माण विभाग में कार्यरत कार्यपालक इंजीनियर पी मणि के बिशेनपुर जिले के थमनपोकपी इलाके में स्थित आवास पर ग्रेनेड विस्फोट किया गया. हमले के दौरान मणि घर पर मौजूद थे.
पुलिस ने बताया कि हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. विस्फोट में अधिकारी के दो कार क्षतिग्रस्त हो गयी.
उग्रवादी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे.परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि कुछ महीना पहले उग्रवादियों ने अधिकारी से धनराशि देने की मांग की थी.इस विस्फोट की जिम्मेदारी किसी भी संगठन या व्यक्ति ने नहीं ली है.