नयी दिल्ली : फोर्ब्स पत्रिका ने विश्व के सबसे प्रतिभाशाली युवा सितारों की सूची जारी की है. गौरतलब है कि इस सूची में भारतीय मूल के 20 से अधिक युवक- युवतियां शामिल हैं. पत्रिका ने इस सूची में ऐसे युवाओं को शामिल किया है, जो 30 वर्ष से कम के हैं और जिनके प्रयासों से विश्व में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है.
फोर्ब्स के 30 साल से कम उम्र के 30 सबसे सफल युवाओं (30 अंडर 30) की सूची में 15 विभिन्न क्षेत्रों के सफलतम युवा शामिल हैं जिनमें पॉप गायक जस्टिन बीबर, मिली सायरस, टेलर स्विफ्ट, ब्लॉगिंग प्लैटफार्म टंबलर के संस्थास्पक व मुख्य कार्यकारी डेविड कार्प, टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा और पाकिस्तान की महिलाओं अधिकारों की पैरोकार मलाला यूसुफजई शामिल हैं.
वित्त क्षेत्र के युवाओं में 28 साल के गणेश बेतनभटला शामिल हैं जो निवेश कंपनी तलरा कैपिटल के प्रबंध निदेशक हैं. वित्तीय कंपनी डीडब्ल्यू इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के कारोबारी रिषभ दोषी की विशेषज्ञता ज्यादा मुनाफे और एनपीए में है. पोर्टफोलियो मैनेजर चैतन्य मेहरा 28 साल के हैं और ओश-जिफ कैपिटल मैनेजमेंट में पोर्टफोलियो प्रबंधक हैं.
निवेश कंपनी ग्रीनओक्स कैपिटल के संस्थापक नील मेहता 29 साल हैं जो करीब 60 करोड़ डालर की संपत्ति का निवेश का प्रबंधन करते हैं और ई-वाणिज्य से लेकर बीमा तक सभी उद्योगों में निवेश करते हैं. गमरोड के संस्थापक और मुख्यकार्यकारी साहिल लैविंजिया 21 साल हैं जिन्होंने एक इंटरनेट ऐप्लिकेशन बनाया है जिससे ऑनलाइन डिजिटल उत्पाद बेचने जल्दी और आसानी से बेचने में मदद मिलती है.
सामाजिक उद्यमियों में 29 साल के करण चोपड़ा शामिल हैं जिन्होंने एक संगठन गाडको की स्थापना की है वहां सबसे बड़ा चावल उत्पादक संगठन है. कृष्ण रामकुमार (28) ने मुंबई, दिल्ली, कानपुर और चेन्नई में शिक्षण केंद्रों के समूह अवंती की स्थापना की है जो 750 प्रतिभाशाली, निम्न आयवर्ग के स्कूली छात्रों को विज्ञान और गणित की शिक्षा प्रदान करता है.
इसके अलावा गरीब परिवारों को प्रदूषणरहित बिजली मुहैया कराने वाली फंट्रियर मार्केट्स के अजयिता शाह 29 साल की हैं. 29 साल की कविता शुक्ला ने स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही फ्रेशपेपर को ईजाद किया था और पेटेंट हासिल किया. मेघा पारेख (28) अमेरिकी फुटबॉल टीम जैक्सनविले जैगुआर्स की उपाध्यक्ष हैं. इनके अलावा अमीर राव, दिव्या नाग, रघु चिवुकुला, सुरभि सरना, सैम चौधरी, सायमिंदु दासगुप्ता, प्रणव यादव, ईशा खरे और अदिति मल्होत्रा शामिल हैं.