10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में है दाउद : शिंदे

नयी दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि भारत का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में है और उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं. शिन्दे ने कहा, ‘‘हमारी सूचना के मुताबिक दाउद पाकिस्तान में है. मैं पिछले साल आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए जब अमेरिका गया था, […]

नयी दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि भारत का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में है और उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.

शिन्दे ने कहा, ‘‘हमारी सूचना के मुताबिक दाउद पाकिस्तान में है. मैं पिछले साल आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए जब अमेरिका गया था, मैंने वहां के एटार्नी जनरल से बात की थी. तय हुआ था कि हमारे पास दाउद से जुड़ी जो भी सूचना है, उसका परस्पर आदान प्रदान करेंगे. हमने तय किया कि हम संयुक्त रुप से प्रयास करेंगे.’’ गृह मंत्री से उनकी मासिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दाउद के बारे में सवाल किया गया था.

पिछले साल ऐसा ही सवाल किये जाने पर शिन्दे ने कहा था कि ऐसे सभी तत्वों को एक एक कर वापस लाया जाएगा. दाउद का बडे पैमाने पर अवैध कारोबार है. 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के बाद वह भारत का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी बन गया. उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया है. अमेरिका के मुताबिक दाउद के आतंकी संगठन अल कायदा के साथ नजदीकी संबंध हैं. इसी के परिणामस्वरुप अमेरिका ने उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया है. दाउद की दुनिया भर की संपत्तियों को जब्त करने और उसके परिचालन पर कार्रवाई के लिए अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में भी चर्चा की है. गृह मंत्री के रुप में शिन्दे के कार्यकाल के दौरान सुरक्षा एजेंसियां सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जुंदाल, मुंबई हमले की साजिश रचने वाले फसीह मोहम्मद, अब्दुल करीम टुंडा और यासीन भटकल सहित कई वांछित आतंकवादियों को पकड़ने में सफल रहीं. शिन्दे पिछले साल 31 जुलाई को गृह मंत्री बने थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें