पाकिस्तान में है दाउद : शिंदे
नयी दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि भारत का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में है और उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं. शिन्दे ने कहा, ‘‘हमारी सूचना के मुताबिक दाउद पाकिस्तान में है. मैं पिछले साल आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए जब अमेरिका गया था, […]
नयी दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि भारत का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में है और उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.
शिन्दे ने कहा, ‘‘हमारी सूचना के मुताबिक दाउद पाकिस्तान में है. मैं पिछले साल आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए जब अमेरिका गया था, मैंने वहां के एटार्नी जनरल से बात की थी. तय हुआ था कि हमारे पास दाउद से जुड़ी जो भी सूचना है, उसका परस्पर आदान प्रदान करेंगे. हमने तय किया कि हम संयुक्त रुप से प्रयास करेंगे.’’ गृह मंत्री से उनकी मासिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दाउद के बारे में सवाल किया गया था.