नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक गुरु माने जाने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने उन्हें सलाह दी है कि वे फिलहाल लोकसभा का चुनाव ना लडें. अन्ना ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए यह कहा कि मेरी अरविंद को यह सलाह है कि वे अभी राष्ट्रीय राजनीति में न कूदें, बल्कि अभी उन्हें दिल्ली को संभालना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली तक सीमित रहने से केजरीवाल को फायदा होगा.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने अगले कुछ दिनों में लोस चुनाव लडने वालों की सूची जारी करने का ऐलान किया है. ऐसे में यह कयास लगाये जा रहे हैं कि केजरीवाल आप के पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं.