20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल ब्लॉक पर सीबीआई पीएम से पूछताछ क्यों नहीं कर रहीः भाजपा

नयी दिल्ली: सीबीआई द्वारा कोयला ब्लाक आवंटन के मामले में दो नए मामले दर्ज किए जाने पर भाजपा ने आज प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि असल सवाल यह है कि जिस तत्कालीन कोयला मंत्रालय प्रभारी यानी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हस्ताक्षर से कथित अनियमिताएं बरतने वाले आवंटन हुए उनसे यह जांच एजेंसी पूछताछ क्यों नहीं […]

नयी दिल्ली: सीबीआई द्वारा कोयला ब्लाक आवंटन के मामले में दो नए मामले दर्ज किए जाने पर भाजपा ने आज प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि असल सवाल यह है कि जिस तत्कालीन कोयला मंत्रालय प्रभारी यानी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हस्ताक्षर से कथित अनियमिताएं बरतने वाले आवंटन हुए उनसे यह जांच एजेंसी पूछताछ क्यों नहीं कर रही है.

भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, ‘‘सीबीआई ने 1993-2004 के दौरान हुए कोयला ब्लाक आवंटन को लेकर दो नए मामले दर्ज किए हैं. लेकिन उसे बताना चाहिए कि वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ क्यों नहीं कर रही है जबकि वह जिस समय कोयला मंत्रालय का प्रभार देख रहे थे उनके हस्ताक्षर से कई ऐसे कोयला ब्लाक आवंटन हुए जिनमें कथित अनियमितताओं बरती गइ’.’’

उन्होंने कहा कि बाद के कोयला मंत्रियों या पूर्व के मंत्रियों की बात तो बाद में आती है पहले तो उस व्यक्ति से पूछताछ होनी चाहिए जिसकी सरपरस्ती में विवादास्पद कोयला ब्लाक आवंटन हुए.सीबीआई ने 1993-2004 के दौरान हुए कोयला ब्लाक आवंटन को लेकर दो नए मामले दर्ज किए हैं. सूत्रों ने बताया कि इस जांच एजेंसी ने बीएलए इंडस्टरीज, कैस्ट्रॉन टेक्नोलाजीज, कैस्ट्रॉन माइनिंग, बीएलए के प्रबंध निदेशक, कुछ अज्ञात सरकारी अधिकारियों और व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें