17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद मेजर देसवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा, सेना प्रमुख ने दी श्रद्धांजलि

इंफाल : मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने वाले मेजर अमित देसवाल के घरवालों ने उनके शहादत पर गर्व जताया है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय रायफल्स के 21 स्पेशल फोर्स के मेजर देसवाल हरियाणा के झज्जर जिले के सुरहेटी गांव के रहने वाले थे. यह गुड़गांव से 45 किलोमीटर की दूरी […]

इंफाल : मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने वाले मेजर अमित देसवाल के घरवालों ने उनके शहादत पर गर्व जताया है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय रायफल्स के 21 स्पेशल फोर्स के मेजर देसवाल हरियाणा के झज्जर जिले के सुरहेटी गांव के रहने वाले थे. यह गुड़गांव से 45 किलोमीटर की दूरी पर है. मणिपुर के तामेंगलांग जिले में एक दूरस्थ क्षेत्र से गुरुवार को सेना के मेजर अमित देसवाल के शव को बरामद कर लिया गया जो बुधवार को उग्रवादियों के साथ मुठभेड में शहीद हो गए थे. आज शहीद के शव को दिल्ली लाया गया जहां पालम एयरपोर्ट पर सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुगाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.इसके बाद पार्थिव शरीर को आज अंतिम संस्कार के लिए नई दिल्ली के रास्ते हरियाणा के झज्जर जिले में सुरहेती ले जाया जाएगा.

इससे पहले गुरुवार को एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 21 पैरा एसएफ के मेजर देसवाल को पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गयी. उनके पिता सूबेदार (सेवानिवृत्त) रिषी देसवाल ने सबसे पहले पार्थिव देह को पुष्पांजलि दी. मणिपुर के राज्यपाल वी शण्मुंगाथन, मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह, उप मुख्यमंत्री गैखांगम और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने अंतिम श्रद्धांजलि दी और पार्थिव शरीर पर पुष्पमालाएं चढाईं. मेजर देसवाल राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष बलों के कर्मियों द्वारा चलाए गए एक तलाशी अभियान के दौरान नुंग्बा क्षेत्र के घने जंगलों में जेडयूएफ के उग्रवादियों के साथ मुठभेड में शहीद हो गए थे.

सेना के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया है. उनके परिवार में पत्नी और साढे तीन साल का बेटा है. मुठभेड में एक उग्रवादी भी मारा गया था. अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिन से जारी धरपकड अभियान सेना ने फिलहाल रोक दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें