क्यूनेट घोटाले में मैं और मेरा बेटा शामिल नहीं :बमन ईरानी

मुंबई: हिंदी फिल्मों के अभिनेता बमन ईरानी ने 425 करोड़ रपये के क्यूनेट घोटाले के सिलसिले में अपने खिलाफ दर्ज शिकायत के मद्देनजर आज दावा किया कि उन्होंने और उनके बेटे ने कुछ गलत नहीं किया है. मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी क्यूनेट पर लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप है और 54 वर्षीय अभिनेता और उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 7:05 PM

मुंबई: हिंदी फिल्मों के अभिनेता बमन ईरानी ने 425 करोड़ रपये के क्यूनेट घोटाले के सिलसिले में अपने खिलाफ दर्ज शिकायत के मद्देनजर आज दावा किया कि उन्होंने और उनके बेटे ने कुछ गलत नहीं किया है.

मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी क्यूनेट पर लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप है और 54 वर्षीय अभिनेता और उनके बेटे के खिलाफ घोटाले के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराई गयी है.

क्यूनेट के खिलाफ पिछले साल अगस्त में प्राथमिकी दर्ज कराने वाले फरियादी गुरप्रीत सिंह आनंद ने मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से संपर्क कर दो पन्नों की शिकायत में योजना से कथित तौर पर बमन के बेटे दानेश के तार जुड़े होने का ब्योरा दिया है.

उन्होंने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि दानेश ने अपने पिता बमन के साथ योजना का प्रचार किया. हालांकि पुलिस के अनुसार अभिनेता योजना में सदस्य नहीं हैं.

बमन ने एक बयान में कहा, ‘‘मुङो कल सूचना मिली कि मीडिया के लोगों को भेजी गयी जानकारी में बताया गया है कि एक सज्जन ने मेरे बेटे दानेश ईरानी और मेरे खिलाफ क्यूनेट कंपनी के सिलसिले में शिकायत दर्ज कराई है. यह एक मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी है जो इस समय आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की तफ्तीश के दायरे में है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी के साथ मेरा जुड़ाव महज इस तथ्य पर आधारित है कि मैंने क्यूनेट के कार्यक्रम में शिरकत की थी और वहां मेरी तस्वीर भी खींची गयी.’’ बमन ने कहा, ‘‘शख्स ने शिकायत दर्ज कराई है लेकिन ईओडब्ल्यू समेत किसी अधिकारी ने हमें किसी जांच के लिए नहीं कहा है.’’ उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं.

Next Article

Exit mobile version