केजरीवाल का मुख्यमंत्री के तौर पर पहला सार्वजनिक कार्यक्रम
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री के रुप में पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पेश होते हुए अरविंद केजरीवाल ने आज यहां एक कार्यक्रम में एनसीसी की सलामी गारद का निरीक्षण किया. एक रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘यह परंपरा है कि प्रत्येक वर्ष एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होते हैं और गार्ड […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री के रुप में पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पेश होते हुए अरविंद केजरीवाल ने आज यहां एक कार्यक्रम में एनसीसी की सलामी गारद का निरीक्षण किया.
एक रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘यह परंपरा है कि प्रत्येक वर्ष एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होते हैं और गार्ड आफ आनर का निरीक्षण करते हैं.’’मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी एवं भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी सुनीता भी थी. मुख्यमंत्री ने दिल्ली कैंटोनमेंट में रक्षा अधिकारियों के साथ सलामी गारद का निरीक्षण किया.
केजरीवाल ने 762 बालिका कैडेटों सहित दो हजार से अधिक कैडेटों को संबोधित करते हुए एनसीसी द्वारा देश निर्माण और युवाओं के चरित्र निर्माण में किये गए कार्य की प्रशंसा की. उन्होंने छात्रों को अच्छा मनुष्य बनने और देश की सेवा करने की सलाह दी.