18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपराष्ट्रपति ने दी JDU सांसद अनिल सहनी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी

नयी दिल्ली : बिहार से राज्यसभा में जदयू सांसद अनिल सहनी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. फर्जी हवाई टिकट मामले में सहनी पर मुकदमा चलाने की मंजूरी उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने दे दी है. राज्यसभा के सभापति ने जदयू सांसद अनिल साहनी को अभियोजित करने के लिए सीबीआई को अपनी मंजूरी दे दी है. […]

नयी दिल्ली : बिहार से राज्यसभा में जदयू सांसद अनिल सहनी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. फर्जी हवाई टिकट मामले में सहनी पर मुकदमा चलाने की मंजूरी उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने दे दी है. राज्यसभा के सभापति ने जदयू सांसद अनिल साहनी को अभियोजित करने के लिए सीबीआई को अपनी मंजूरी दे दी है. जांच एजेंसी ने एलटीसी घोटाले में कथित फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार को लेकर साहनी के खिलाफ एक आरोप पत्र दाखिल किया है.

ऐसे पहले सांसद हैं अनिल सहनी

बिहार से सांसद साहनी राज्य सभा से कथित तौर पर ऐसे पहले सांसद हैं जिन्हें सभापति से इस सिलसिले में मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई अभियोजित करेगी. सीबीआई ने साहनी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर आरोप लगाया है कि अन्य लोगों के साथ साजिश रच कर उन्होंने फर्जी ई टिकट और फर्जी बोर्डिंग पास का इस्तेमाल कर राज्यसभा से 23.71 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. वास्तविक यात्रा के बगैर उन्होंने यात्रा एवं महंगाई भत्ता लिया.

2018 को हो रहा कार्यकाल पूरा

राज्यसभा में सहनी का कार्यकाल अप्रैल 2018 में पूरा हो रहा है. आरोपपत्र में सहनी के साथ नामजद अन्य लोगों में दिल्ली आधारित एयर क्रूज ट्रैवल प्रा लि. के कर्मचारी अनूप सिंह पंवार, एयर इंडिया के तत्कालीन कार्यालय अधीक्षक ट्रैफिक एनएस नायर और अरविंद तिवारी शामिल हैं.

सांसद ने कहा- साजिश

इस मामले में जदयू के सांसद अनिल सहनी का कहना है कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए यह भाजपा सरकार की राजनीतिक साजिश है. गौरतलब है कि सभी सांसदों राज्य सभा और लोकसभा दोनों के को साल में अपने लिए, अपने परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र की घरेलू यात्रा के लिए 34 मुफ्त हवाई टिकट मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें