कश्मीर घाटी में प्रतिबंध जारी, मोबाइल इंटरनेट सेवा प्रभावित

श्रीनगर : विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में चार लोगों की मौत के बाद कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लागू रहे. मंगलवार के बाद से ही घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर कश्मीर के कुपवाडा शहर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 12:44 PM

श्रीनगर : विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में चार लोगों की मौत के बाद कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लागू रहे. मंगलवार के बाद से ही घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर कश्मीर के कुपवाडा शहर, करालगुंद, हंदवाडा, मागम और लांगेट इलाकों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कडे प्रतिबंध लागू किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि हंदवाडा शहर में मंगलवार को एक सैनिक द्वारा एक लडकी के साथ कथित तौर पर छेडछाड किए जाने की घटना के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रतिबंध लगा दिए गए थे. उन्होंने कहा कि इसके एक दिन बाद हंदवाडा की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान एक अन्य युवक की मौत कुपवाडा के दुर्गमुल्ला में हो गई थी. अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर शहर के कई पुलिस थाना क्षेत्रों में भी प्रतिबंध जारी रहे। वहां से कल पूरे दिन पथराव की छिटपुट खबरें आती रहीं.

उन्होंने कहा कि प्रभावित पुलिस थाना क्षेत्रों में महाराजगंज, खान्यार, नौहट्टा, रैनावाडी और मैसुमा शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version