गर्मी इतनी कि छत में रखा अंडा, तो बन गया आमलेट, देखें वीडियो
करीमनगर : देश के कोने-कोने से तेज धूप व झुलसा देने वाली गर्मी की खबरें आ रही है, लेकिन तेलांगना के करीमनगर से अजीबोगरीब खबर आयी है. एक महिला ने अपने छत में अंडा रखा तो वो खुद-ब-खुद अमलेट बन गया. आमलेट बनाने के लिए आग में तपाने की जरूरत नहीं पड़ी. गौरतलब है कि […]
करीमनगर : देश के कोने-कोने से तेज धूप व झुलसा देने वाली गर्मी की खबरें आ रही है, लेकिन तेलांगना के करीमनगर से अजीबोगरीब खबर आयी है. एक महिला ने अपने छत में अंडा रखा तो वो खुद-ब-खुद अमलेट बन गया. आमलेट बनाने के लिए आग में तपाने की जरूरत नहीं पड़ी.
WATCH: A woman cooks eggs on floor at her residence in Karimnagar (Telangana) as heat wave intensifies in statehttps://t.co/B77BHyNHZY
— ANI (@ANI) April 15, 2016
गौरतलब है कि गर्मी इतनी तेज पड़ रही है देश के कई हिस्सों में पानी की घोर कमी हो गयी है. तेज धूप व गर्मी से कई लोगों के मरने की खबरें भी आयी है. गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के इलाके है. महाराष्ट्र के लातूर जिले में पानी की वजह से 144 लगाना पड़ा. सरकार ने जलसंकट की भारी समस्या को देखते हुए पानी के टेंकरों वाला एक ट्रेन भी भिजवाया है. इस बीच एक राहत भरी खबर भी है कि मौसम विभाग ने इस साल सामान्य से 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया है.