23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रांस के साथ भारत की राफेल डील पर लगी अंतिम मुहर, 36 जेट खरीदेगा भारत

नयी दिल्ली : भारत का फ्रांस से राफेल डील पर अंतिम मुहर लग गयी. भारत जल्द ही फ्रांस से 36 फाइटर राफेल जेट खरीदेगा. फ्रांस मेड राफेल प्लेन की कीमत 7.8 बिलियन यूरो यानी तकरीबन 59, 000 करोड़ होगी. इस सौदे का दोनों देश कब से इंतजार कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेअपनी पेरिसयात्रा […]

नयी दिल्ली : भारत का फ्रांस से राफेल डील पर अंतिम मुहर लग गयी. भारत जल्द ही फ्रांस से 36 फाइटर राफेल जेट खरीदेगा. फ्रांस मेड राफेल प्लेन की कीमत 7.8 बिलियन यूरो यानी तकरीबन 59, 000 करोड़ होगी.

इस सौदे का दोनों देश कब से इंतजार कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेअपनी पेरिसयात्रा के दौरान इस सौदे के लिए हामी भरी थी. जिसमें 36 जेट खरीदना तय किया गया था.शुरुआतीबातचीत में भारत ने 120 जेट खरीदने का मन बनाया था लेकिन कीमत को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन पायी. भारत चाहता था कि प्लेन को यहीं एसेंबल किया जाए लेकिन फ्रांस इसके लिए तैयार नहीं हुआ.
सौदे में हुई देरी के लिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि मैं प्लेन की कीमतों में मोलभाव करना चाहता था इसके लिए थोड़ा वक्त लगा और मैं चाहता था थोड़ा वक्त लगे लेकिन हमें अच्छा सौदा मिले. 11 बिलियन यूरो से शुरू हुई बोली लगभग 8 बिलियन तक पहुंची है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले 18 महीनों में पहली राफेलजेट भारत पहुंच जायेगा.
भारत और फ्रांस के बीच राफेल में हो रही देरी को देखते हुए अमेरिका ने भी अपने हाथ आगे बढ़ाये थे. अमेरिका ने भारतीय वायु सेना को एफ/ए-18 ‘सुपर हॉर्नेट’ विमान मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत भारत में ही बनाकर देने की पेशकश की थी, लेकिन भारत ने फ्रांस के साथ हुए सौदे को लेकर अपने हाथ नहीं खींचे और अब इस सौदे पर अंतिम मुहर लग गया.
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद की गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत यात्रा पर इस समझौते पर दोनों देशों के बीच बात हुई थी. हालांकि भाजपा के ही वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस सौदे का विरोध किया था और सरकार को अदालत तक जाने की चेतावनी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें