प्रियंका खुद अपने लिए भूमिका तय करेंगी: कांग्रेस

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज इन कयासों को ज्यादा अहमियत नहीं दी कि लोकसभा चुनावों के पहले प्रियंका गांधी पार्टी में बड़ी भूमिका निभाएंगी और कहा कि प्रियंका अपनी भावी भूमिका खुद तय करेंगी. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि इस मुद्दे का जवाब कई बार दिया जा चुका है. राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 8:44 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज इन कयासों को ज्यादा अहमियत नहीं दी कि लोकसभा चुनावों के पहले प्रियंका गांधी पार्टी में बड़ी भूमिका निभाएंगी और कहा कि प्रियंका अपनी भावी भूमिका खुद तय करेंगी.

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि इस मुद्दे का जवाब कई बार दिया जा चुका है. राहुल गांधी के निवास पर वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक चल रही थी. बैठक के अंत में अपने भाई से अकसर मिलने उसके निवास आने वाली एक बहन शिष्टाचारवश पार्टी नेताओं से भी मिलती है. इसमें ज्यादा कुछ नहीं समझा जाना चाहिए…’’

सुरजेवाला ने एआईसीसी में शीर्ष पार्टी नेताओं से प्रियंका की मुलाकात पर सवालों के जवाब में कहा, ‘‘अगर वह अपने भाई के निवास पर आती हैं और वहां कोई बैठक चल रही है और वह शिष्टाचारवश वह उन नेताओं से मिलती हैं, यह विवाद का मुद्दा नहीं हो सकता है.’’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इसमें ज्यादा राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए.’’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि प्रियंका गांधी-नेहरु परिवार की एक ‘‘अहम सदस्य’’ हैं.

Next Article

Exit mobile version