आप को मिला पांच करोड़ रुपए का चंदा

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद से पांच करोड़ रुपए से ज्यादा का चंदा मिल चुका है और विदेशों से मिले चंदे में सर्वाधिक राशि अमेरिका से आयी है.पार्टी की वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी के अनुसार पार्टी को आज की तारीख तक 5,07,99,673 रुपए मिले हैं. इसमें भारत और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 8:55 PM

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद से पांच करोड़ रुपए से ज्यादा का चंदा मिल चुका है और विदेशों से मिले चंदे में सर्वाधिक राशि अमेरिका से आयी है.पार्टी की वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी के अनुसार पार्टी को आज की तारीख तक 5,07,99,673 रुपए मिले हैं. इसमें भारत और बाहर दोनों से मिली राशि शामिल है.

पार्टी ने कहा कि सभी राशि आनलाइन लेनदेन के जरिए मिली है. चंदे का ब्यौरा पार्टी की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

पार्टी को देश से 3,90,06,391 रुपए मिले हैं. विदेशों से मिली राशि में सबसे बड़ा हिस्सा अमेरिका का है. अमेरिका के बाद संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, ब्रिटेन और कनाडा आदि देश हैं. दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद पार्टी को अमेरिका से 45,56,057 रुपए मिले हैं जबकि संयुक्त अरब अमीरात से 15,49,764 रुपए मिले हैं.पार्टी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल सरकार को विश्वास मत हासिल होने के बाद आप को करीब 72 घंटों के दौरान एक लाख रुपए मिले.

Next Article

Exit mobile version