राष्ट्रीय नीतियों पर अपना रुख जल्द साफ करेगी आप

नयी दिल्ली: अपनी अखिल भारतीय आकांक्षाओं पर आगे बढते हुए आम आदमी पार्टी :आप: अगले महीने के आखिर तक अर्थव्यवस्था और विदेशी मामलों जैसे प्रमुख मुद्दों पर अपनी नीतियों का खुलासा कर सकती है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य योगेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी ‘कुछ सर्वश्रेष्ठ लोगों’ की मदद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 12:20 AM

नयी दिल्ली: अपनी अखिल भारतीय आकांक्षाओं पर आगे बढते हुए आम आदमी पार्टी :आप: अगले महीने के आखिर तक अर्थव्यवस्था और विदेशी मामलों जैसे प्रमुख मुद्दों पर अपनी नीतियों का खुलासा कर सकती है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य योगेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी ‘कुछ सर्वश्रेष्ठ लोगों’ की मदद से खाका तैयार करने पर काम कर रही है और यह पांच से सात हफ्ते में तैयार होगा.

यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमसे विदेश नीति और अर्थव्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर रुख के बारे में पूछा जा रहा है. कुछ महीने पहले हमने इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर नीति बनाने के लिए विशेषज्ञों की समितियां बनाई थीं. उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ बहुत अच्छी हैं जबकि कुछ से हम खुश नहीं हैं और इनमें सुधार की जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version