छह राज्यों में देश के कुल कोरोना संक्रमितों के 78.56 फीसदी नये मरीज मिले, 6.1 करोड़ से अधिक लोगों को दी गयी वैक्सीन की खुराक
Coronavirus, Corona positive, Corona vaccine : नयी दिल्ली : देश के छह राज्यों में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी अब भी जारी है. देश के कुल नये मामलों में महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात का योगदान 78.56 फीसदी रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 56,211 नये मामले दर्ज किये गये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के मुताबिक, देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 5,40,720 हो गयी है. यह चार फीसदी से ज्यादा है. मृत्यु की संख्या 1,62,000 हो गयी है. 10 जिले जहां सक्रिय मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है, उनमें से आठ जिले महाराष्ट्र के हैं.
नयी दिल्ली : देश के छह राज्यों में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी अब भी जारी है. देश के कुल नये मामलों में महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात का योगदान 78.56 फीसदी रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 56,211 नये मामले दर्ज किये गये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के मुताबिक, देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 5,40,720 हो गयी है. यह चार फीसदी से ज्यादा है. मृत्यु की संख्या 1,62,000 हो गयी है. 10 जिले जहां सक्रिय मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है, उनमें से आठ जिले महाराष्ट्र के हैं.
पंजाब में पर्याप्त संख्या में नहीं हो रहे टेस्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के मुताबिक, पंजाब की पॉजिटिविटी रेट लगभग 9 फीसदी है. इसका अर्थ यह है कि पर्याप्त संख्या में टेस्ट नहीं कर रहे हैं. जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, आप उन्हें ना तो चिह्नित कर पा रहे हैं और ना ही आप उन्हें आइसोलेट कर पा रहे हैं. मालूम हो कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 31,643 नये मामले दर्ज किये गये हैं. इसके बाद पंजाब में 2,868 और कर्नाटक में 2,792 मामले दर्ज किये गये हैं. दस राज्यों में कोरोना के दैनिक नये मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर हुई 5,40,720
देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ कर 5,40,720 हो गये हैं. यह कुल पॉजिटिव मामलों का 4.47 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 18,912 मामलों की बढ़ोतरी हुई है. महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ का कुल सक्रिय मामलों में 79.64 प्रतिशत योगदान है. वहीं, महाराष्ट्र का कुल सक्रिय मामलों में 62 फीसदी से अधिक योगदान है. भारत में कोरोना से ठीक होनेवाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,13,93,021 हो गयी है. राष्ट्रीय रिकवरी दर 94.19 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 37,028 लोग स्वस्थ्य हुए हैं.
देश में 6.1 करोड़ से अधिक लोगों को दी गयी कोरोना वैक्सीन की खुराक
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह सात बजे तक 6,11,13,354 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गयी है. इनमें 81,74,916 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक, 51,88,747 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक, 89,44,742 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली खुराक और 37,11,221 फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. ऐसे लाभार्थी जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है और अन्य बीमारियां भी हैं, उनमें 68,72,483 लोगों को पहली खुराक तथा 405 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गयी है.
ऐसे लाभार्थी जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, उनमें 2,82,19,257 को पहली खुराक और 1,583 को दूसरी खुराक दी गयी है. कोराना टीकाकरण के 73वें दिन 29 मार्च, 2021 को कुल 5,82919 लोगों को वैक्सीन दी गयी. इनमें से 551164 लाभार्थियों को पहली खुराक और 31,755 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गयी.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.