वाशिंगटन: उद्योगपति विजय माल्या की बढ़ती परेशानियों के लिए किंगफिशर एयरलाइंस के ‘कारोबारी माडल’ पर सवाल उठाते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारत में विमानन क्षेत्र कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अनेक कंपनियां अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. उल्लेखनीय है कि माल्या की विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस लंबे समय से बंद पडी है. किंगफिशर व कई अन्य कंपनियों के मालिक माल्या पर बैंकों का 9000 करोड रपये से अधिक का कर्ज बकाया है.
प्रवर्तन निदेशालय के सम्मनों के बावजूद माल्या इस समय लंदन में हैं. जेटली ने कल यहां माल्या से जुडे एक सवाल पर कहा, ‘मैं इस पर कोई अंतिम राय नहीं दे रहा हूं. ऐसा किसी कंपनी विशेष के कारोबारी माडल के कारण हो सकता है.’ इसके साथ ही जेटली ने उन्हें इस मामले में सीधे तौर पर नहीं जोड़ने को कहा. उन्होंने कहा, ‘जहां तक वसूली का सवाल है इस (माल्या) मामले में, बैंक सभी संभव कदम उठा रहे हैं. और जांच एजेन्सियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि कहीं किसी दंडात्मक प्रावधान का उल्ललंघन तो नहीं हुआ है. ‘
माल्या ने तीन अलग- अलग अवसरों पर प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष हाजिर होने के लिए भारत लौटने से इनकार कर दिया. इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. निदेशालय उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग के एक मामले की जांच कर रहा है.
मंत्री ने कहा, ‘उन्होंने अपनी रवानगी के दिन तक कानूनी प्रक्रिया का इस्तेमाल किया. ‘ जेटली ने कहा कि मौजूदा नियमों के तहत कोई संसद सदस्य अगर ‘दिवालिया घोषित’ होता है तो उसकी सदस्यता समाप्त हो सकती है और इसके लिए दिवालिया कानून जरूरी है.एक सवाल के जवाब में जेटली ने कहा कि भारत में विमानन क्षेत्र उतना प्रभावित नहीं है जितना कि इस्पात व बिजली जैसे अन्य क्षेत्र.