18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा में हिट एंड रन का मामला, दहेज की BMW कार से चार को मारी टक्कर, एक वेंटीलेटर पर

नयी दिल्ली : आजदिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 24 इलाके में ‘हिट एंड रन’ का एक मामला सामने आया. इस घटना में सड़क पर खड़े चार लोगों को एक तेज रफ्तार से आती बीएमडब्यू कार ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार का ड्राइवर कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ. कार की चपेट […]

नयी दिल्ली : आजदिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 24 इलाके में ‘हिट एंड रन’ का एक मामला सामने आया. इस घटना में सड़क पर खड़े चार लोगों को एक तेज रफ्तार से आती बीएमडब्यू कार ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार का ड्राइवर कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ. कार की चपेट में आये लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है.यह दुर्घटना एडोब चौराहे पर हुई है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना दो कारों की रेस के कारण हुआ. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बीएमडब्ल्यू चालक ने इससे पहले एक होंडा सिटी कार कोटक्कर मारी थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि बीएमडब्ल्यू कार फरीदाबाद के नीतू के नाम पर रजिस्टर्ड है. बताया जा रहा है कि यह कार दहेज की है. पुलिस कार चलाने वाले युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो दुर्घटना के बाद पिस्तौल लहराता हुआ दूसरी कार में बैठकर चला गया.घायलों में तीन को आइसीयू पर जबकि एक को वेंटीलेटर पर रखा गया है.

घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की है. घायलों में से दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच के लिए पहुंच गयी है. प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक घटना के बाद कार से एक युवक निकला, उसके हाथ में पिस्टल थी और वह उससे लोगों को धमकाता हुआ दूसरी कार में बैठकर भाग गया.

लोगों ने बताया कि दो बीएमडब्ल्यू कार में रेस हो रही थी, इसी क्रम में टक्कर मारी गयी. कार की चपेट में आकर घायल होने वालों में मुरादाबाद के गुलफाम और रामपुर निवासी अनवर हैं जो बाइक पर सवार थे.इनके अलावा प्रेम कुमार और जोगेंदर नामक युवक भी घायल हुए हैं.

गौरतलब है किइससे पहले पिछले दिनों हुए दिल्ली के बहुचर्चित हिट एंड रन मामले में आरोपी नाबालिग के पिता को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में रखा गया है, क्योंकि उसके पिता ने उसे तेज कार चलाने से नहीं रोका, जबकि उसके खिलाफ पहले भी शिकायत हो चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें