गिफ्ट में मिली 1.15 की एसयूवी के मुद्दे पर विवाद में घिरे येदियुरप्पा

बेंगलुरु : भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष का पदभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद बी एस येदियुरप्पा विवादों में घिर गए हैं. येदियुरप्पा के वफादार एक पूर्व मंत्री की ओर से उन्हें राज्य का दौरा करने के लिए दिए गए 1.15 करोड़ रुपए की एसयूवी दिए जाने को लेकर यह विवाद हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 8:25 PM

बेंगलुरु : भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष का पदभार संभालने के कुछ ही दिनों बाद बी एस येदियुरप्पा विवादों में घिर गए हैं. येदियुरप्पा के वफादार एक पूर्व मंत्री की ओर से उन्हें राज्य का दौरा करने के लिए दिए गए 1.15 करोड़ रुपए की एसयूवी दिए जाने को लेकर यह विवाद हुआ है.

चीनी कारोबारी मुरुगेश निरानी की ओर से दिए गए टोयोटा लैंड कू्रजर प्राडो के मुद्दे पर तब विवाद पैदा हो गया जब खबरें आयी कि सात सीट वाले इस लग्जरी वाहन का इस्तेमाल येदियुरप्पा सूखे की चपेट में आए इलाकों का दौरा करने के लिए करेंगे. इन खबरों के सामने आने के बाद येदियुरप्पा को इतनी महंगी गाड़ी देने के औचित्य पर सवाल उठने लगे. हालांकि, येदियुरप्पा ने यह कहते हुए विवाद पर विराम लगाने की कोशिश की कि निरानी ने उन्हें पार्टी के काम के लिए एसयूवी दिया है और ‘‘उसके बाद वह कार वापस ले लेंगे.’

उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘‘मैं राज्य का दौरा कर रहा हूं और इस मकसद से मेरे लिए एक अच्छा वाहन है. निरानी ने मुझये यही बात कही थी. तो मैं इस्तेमाल कर रहा हूं. दो साल के बाद जब (पार्टी प्रमुख के तौर पर) मेरा कार्यकाल खत्म होगा तो वह वाहन वापस ले लेंगे.’ येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि वह सूखा प्रभावित इलाकों में अपने दौरे के दौरान इस वाहन का इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘इस वाहन की कीमत की तुलना सूखे से न करें.’ निरानी ने अपने कदम का बचाव करते हुए कहा कि एसयूवी कोई तोहफा नहीं है और येदियुरप्पा जब तक चाहें, इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version