पाटीदार आंदोलन: गुजरात के मेहसाणा में कर्फ्यू, मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद
सूरत : गुजरात में पाटीदार आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. हार्दिक पटेल की रिहाई की मांग करने वाले पाटीदार समुदाय के सदस्यों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया.उधर मेहासाणा से खबर आ रही है कि स्थानीय प्रशासन […]
सूरत : गुजरात में पाटीदार आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. हार्दिक पटेल की रिहाई की मांग करने वाले पाटीदार समुदाय के सदस्यों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया.उधर मेहासाणा से खबर आ रही है कि स्थानीय प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पर पाने के लिए मेहसाणा में धारा 144 लागू दिया है. वहीं मोबाइल व इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने कल तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है.उधर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल से बात कर हालत का जायजा लिया है.
Curfew imposed in Mehsana (Gujarat) after clash between police and Patidar community demanding release of Hardik Patel.
— ANI (@ANI) April 17, 2016
क्या है प्रदर्शनकारियों की मांग
पाटीदार समुदाय अपने नेता हार्दिक पटेल के रिहाई की मांग कर रहा है. उनके समर्थक जेल भरो आंदोलन चला रहे हैं. गौरतलब है कि पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल इन दिनों राजद्रोह के केस में जेल में बंद है. पाटीदार समुदाय की मांग है कि उन्हें आरक्षण दिया जाये. उधर हालत को बेकाबू देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा . इस दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर है.
क्या है मामला
अपराध शाखा ने 21 अक्तूबर को हार्दिक और पांच अन्य के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया था. उनपर भारतीय दंड संहिता की धारा 121 (सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने), धारा 124 (राजद्रोह), धारा 153-ए (अलग-अलग समुदायों के बीच शत्रुता को प्रोत्साहन देने) और 153 बी के तहत मामला दर्ज किया था.