18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईरान के राष्ट्रपति से मिलीं सुषमा स्वराज, लेकिन पोशाक पर विवाद

नयी दिल्ली : भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने निराले अंदाज के कारण जानी जाती हैं, एक ओर तो वह विदेशों में फंसे भारतीयो की मदद के लिए ट्‌वीट पर रात दिन एक कर देती हैं और खुद को एक कद्दावर राजनेता और ताकतवर महिला के रूप में स्थापित करतीं हैं, तो वहीं दूसरी […]

नयी दिल्ली : भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने निराले अंदाज के कारण जानी जाती हैं, एक ओर तो वह विदेशों में फंसे भारतीयो की मदद के लिए ट्‌वीट पर रात दिन एक कर देती हैं और खुद को एक कद्दावर राजनेता और ताकतवर महिला के रूप में स्थापित करतीं हैं, तो वहीं दूसरी ओर वह करवा चौथ के अवसर पर बिलकुल एक आम महिला की तरह सजती-संवरती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की के लिए व्रत करती हैं.

Undefined
ईरान के राष्ट्रपति से मिलीं सुषमा स्वराज, लेकिन पोशाक पर विवाद 2

एक बार फिर सुषमा का एक निराला अंदाज तसवीरों में कैद हुआ है. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने जो लिबास पहना है उसके लिए वह चर्चा के केंद्र में हैं. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर खूब बातें हो रही हैं. कई लोग उनके इस निराले अंदाज की प्रशंसा कर रहे हैं, तो कई लोग उनकी निंदा भी कर रहे हैं.
कुछ लोगों का मानना है कि ईरान में महिलाओं को परदे में रहना पड़ता है रूहानी भी परदा पसंद व्यक्ति हैं इसलिए सुषमा ने परंपरा का निर्वाह कर अच्छा किया, लेकिन कुछ यह भी कह रहे हैं कि यह गलत है. सुषमा अपनी साड़ी से भी अपना सिर ढंक सकती थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें