मुंबई : महाराष्ट्र की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे मराठवाडा के सूखा प्रभावित क्षेत्र में दौरे के समय सेल्फी खिंचवाने के चक्कर में सत्तारुढ़ गठबंधन के घटक शिवसेना एवं विपक्ष के निशाने पर आ गयी हैं. क्षेत्र के दौरे पर गयी पंकजा ने सूख चुकी मांजरा नदीं को पृष्ठभूमि में रखते हुए सेल्फी खिंचवाई. शिवसेना के प्रवक्ता मनीषा कायनाडे ने कह, ‘‘महाराष्ट्र भीषण अकाल से गुजर रहा है. महिलाएं एवं बच्चे भी दूर दूर से पानी ला रहे हैं.
शिवसेना सूखा प्रभावित क्षेत्रों में काफी काम कर रही है. इस प्रकार की गंभीर स्थिति में मंत्री सेल्फी खींच रहे हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘इससे बचा जा सकता था. इससे इस प्रकार के दौरे का प्रभाव कम हो जाता है. पूरा महाराष्ट्र गंभीर सूखे से गुजर रहा है. सेल्फी की कोई जरुरत नहीं थी. मुख्यत: महिलाओं को ही झेलना पड़ रहा है और दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है तथा एक महिला सेल्फी ले रही है. यह विचित्र है.”
मंत्री की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद ट्विटर पर भी उनकी खिंचाई हो रही है. मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि मुंडे ने सेल्फी खींच ली जिसमें पृष्ठभूमि में काम चल रहा था तथा उसके बाद उसे एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मांजरा बैराज के एक हिस्से के साथ सेल्फी. लातूर को राहत.” कांगे्रस प्रवक्ता अल नसीर जकरिया ने इसे ‘‘सेल्फी क्षण” और एक कैबिनेट मंत्री का ‘‘शर्मनाक कृत्य बताया.”
उन्होंने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि उन्हें इस प्रकार की सेल्फी सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट करनी पड़ी ताकि लोगों को यह दिखाने का प्रयास किया जा सके कि वह लोगों के कल्याण के लिए चिंतित हैं. हम चाहते हैं कि वर्तमान मंत्री मीडिया के प्रति अधिक उत्सुक नहीं रहें तथा जमीनी स्तर पर अधिक काम करें जो निश्चित तौर पर भविष्य में दिखेगा.”
राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि समीक्षा बैठक लेने की बजाय सेल्फी खिंचवाना किसानों की परेशानियों का मजाक बनाने के समान है. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार सूखे के प्रति गंभीर नहीं है. सूखे से निबटने लिए वहां भी कोई योजना नहीं है जहां महीनों पहले से पर्याप्त आंकडे उपलब्ध हैं. वह बीड एवं लातूर की प्रभारी मंत्री हैं. तथा उन्होंने फिर भी पिछले एक साल से समीक्षा बैठक नहीं की है. ” पिछले हफ्ते राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे की सूखा प्रभावित लातूर जिले में हेलीकाप्टर से जाने के निर्णय की आलोचना हुई थी. इसके चलते एक विशेष हेलीपैड पर करीब 10 हजार लीटर पानी की बर्बादी हुई थी.
2 selfie with bandhara pic.twitter.com/OKFeyT3OPS
— Pankaja Gopinath Munde (@Pankajamunde) April 16, 2016
Selfie with trench of said barrage Manjara .. one relief to latur .. pic.twitter.com/r49aEVxSSk
— Pankaja Gopinath Munde (@Pankajamunde) April 17, 2016
Reviewed the pipeline work at Latur to take water from Rail wagons for distribution ahead to Latur citizens pic.twitter.com/hlLKTNluwQ
— Pankaja Gopinath Munde (@Pankajamunde) April 17, 2016
उन्होंने यहां चल रहे काम को अपने मोबाइल पर भी रिकॉर्ड किया. वहीं डिस्ट्रिटक्ट कलेक्टर उन्हें यहां के कामकाज के बारे में जानकारी देते रहे. यहां मौजूद अन्य अफसरों में लातूर जिला परिषद् के सीईओ भी शामिल थे.