नयी दिल्ली : ऑड-इवन को लेकर दिल्ली में सियासत तेज हो गयी है. आज दूसरे चरण की शुरूआत के चौथे दिन जहां दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के रिक्वेस्ट के बाद भी बीजेपी सांसद विजय गोयल ने ऑड-इवन के कानून को तोड़ा वहीं दूसरी ओर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि विजय गोयल बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे थे, यह तो खतरनाक है. विजय गोयल जैसे ही ऑड नंबर की कार लेकर निकले उनसे दो हजार का जुर्माना वसूला गया.
बीजेपी का दिल्ली सरकार पर आरोप
#OddEven scheme ke naam par, AAP sarkar ne jante ke karoron rupaiye vigyaapan mein phoonk diye-BJP MP Vijay Goel pic.twitter.com/HGv1qywrSq
— ANI (@ANI) April 18, 2016
भाजपा सांसद विजय गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि सरकार ने इस योजना को अपने प्रचार का साधन बना लिया है. गोयल ने कहा कि ऑड इवेन स्कीम के नाम पर आप सरकार ने जनता के करोड़ों रुपये विज्ञापन में फूंक दिये. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस योजना को केवल नारेबाजी और बयानबाजी के अलावा प्रचारबाजी बना दिया है. विजय गोयल का कहना है कि यदि यह योजना सफल है तो इसे हमेशा के लिए क्यों नहीं लागू किया जाता.
गोपाल राय ने विजय गोयल से की थी मुलाकात
इससे पहले दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री गोपाल राय ने विजय गोयल के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और नियमों के पालन का हवाला दिया. गोपाल राय ने विजय गोयल को फूल देकर ऑड इवेन फार्मूले को मानने की गुजारिश की थी. जिस पर विजय गोयल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सरकार अपनी मनमर्जी से इस योजना को लागू कर रही है, जिसकी वजह से दिल्ली वालों की परेशानियां बढ़ गयी है.
केजरीवाल का भाजपा पर आरोप
Vo bina license ke gaadi chala rahe the? Ye bohot khatarnak baat hai-Delhi CM (Vijay Goel was fined for no license) pic.twitter.com/3Vc7GkHBW8
— ANI (@ANI) April 18, 2016
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले आज अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विजय गोयल बिना लाइसेंसस के गाड़ी चला रहे थे. यह बहुत खतरनाक बात है. केजरीवाल ने एक ट्वीट कर पहले भी बीजेपी की आलोचना की और कहा कि बीजेपी लोगों से ऑड इवेन नियम तोड़ने की अपील कर रही है. बीजेपी की ऑटो यूनियन ने हड़ताल की घोषणा की है. बीजेपी चाहती है कि ऑड इवेन फेल हो जाये, लेकिन दिल्ली बीजेपी को फेल करेगी.
ऑड इवेन का आज रियल टेस्ट
रामनवमी को लेकर तीन दिनों की छुट्टी के बाद आज दिल्ली में ऑड-इवेन का रियल टेस्ट हो रहा है. नियम के मुताबिक आज सिर्फ ईवन नंबर की गाड़िया ही दिल्ली की सड़कों पर दिखेंगी. वीवीआईपी, मेडिकल इमरजेंसी और महिलाओं के अलावा सीएनजी स्टीकर लगी गाड़ियों को इस नियम से छूट मिली हुई है. दोपहिया वहानों और बच्चों के स्कूलों की गाड़िया भी इस दायरे से बाहर हैं.