ओड़िशा : खाई में गिरी कलाकारों से भरी बस, 30 की मौत 11 घायल
ओडिशा / देवगढ़ : सूबे के देवगढ़ जिले में कलाकारों को ले जा रही बस अचानक गहरे खाई में गिर गयी. इस हादसे में लगभग तीस लोगों की मौत हो गयी है वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. हादसा रविवार की देर शाम हुआ. बस में तकरीबन 40 लोग सवार थे. […]
ओडिशा / देवगढ़ : सूबे के देवगढ़ जिले में कलाकारों को ले जा रही बस अचानक गहरे खाई में गिर गयी. इस हादसे में लगभग तीस लोगों की मौत हो गयी है वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. हादसा रविवार की देर शाम हुआ. बस में तकरीबन 40 लोग सवार थे. सभी लोग ओपेरा ग्रुप के कलाकार थे और पारंपरिक कला दिखाने वाली टीम के सदस्य थे. घटना में 11 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है. सभी कलाकार बरगढ़ जिले के एक गांव से ओपेरा परफार्मेंस देकर देबगढ़ की ओर लौट रहे थे तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर गहरे खाई में गिर गयी.
तीखे मोड़ की वजह से हादसा
स्थानीय पुलिस अधीक्षक साराह शर्मा की माने तो बस में 40 के करीब लोग सवार थे. अचानक एक मोड़ पर ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस 300 फीट गहरे खाई में जा गिरी. कई लोग वक्त पर बाहर नहीं निकल पाये जिससे उनकी मौत हो गयी. प्रशासन के मुताबिक घटनास्थल के पास बेहद पतली सी सड़क है जहां काफी सावधानी से आवागमन करना पड़ता है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख जताते हुए सभी घायलों को तुरंत मदद पहुंचाने की बात कही है.
रेस्क्यू टीम रही मौजूद
घटना के बाद राज्य के डीजीपी बी के शर्मा ने जानकारी दी की राज्य के डिजास्टर मैनेजमेंट रैपिड एक्सन फोर्स की टीम ने वहां बचाव कार्य चलाया. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम भी लगातार मौजूद रही. हालांकि पुलिस का मानना है कि घना जंगल होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मारे गये सभी लोग रेमता गांव के रहने वाले थे. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.