13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल ने ओला-उबर की टैक्सियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की दी चेतावनी

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार द्वारा निर्दिष्ट दरों से अधिक किराया वसूलने को लेकर आज एप्प आधारित टैक्सियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जिसमें परमिट निरस्त करना और वाहनों को जब्त करना शामिल है. केजरीवाल ने आज ट्वीट किया, ‘सरकार द्वारा निर्दिष्ट दरों से अधिक किराया वसूलने वाली एप्प […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार द्वारा निर्दिष्ट दरों से अधिक किराया वसूलने को लेकर आज एप्प आधारित टैक्सियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जिसमें परमिट निरस्त करना और वाहनों को जब्त करना शामिल है. केजरीवाल ने आज ट्वीट किया, ‘सरकार द्वारा निर्दिष्ट दरों से अधिक किराया वसूलने वाली एप्प आधारित टैक्सियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी जिसमें परमिट निरस्त करना और वाहनों को जब्त करना शामिल है.’

सरकार को एप्प आधारित टैक्सी सेवा कंपनियों ओला और उबर के खिलाफ भीडभाड के समय किराया बढाने की कुछ शिकायतें मिली हैं जिसके बाद सरकार ने यह रख अपनाया है. आज भी कथित तौर पर टैक्सियों के किराये में बढोतरी की खबरें मिलीं जब सम-विषम योजना के दूसरे चरण का पहला पूरा कामकाजी दिवस है. आज दफ्तर, स्कूल और अन्य संस्थान लंबे सप्ताहांत के बाद खुले थे.

परिवहन मंत्री गोपाल राय ने मुसाफिरों से एप्प आधारित टैक्सी सेवा कंपनियों द्वारा अधिक किराया वसूली के खिलाफ 011-42400400 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है. राय ने कहा, ‘अगर हमें किसी एप्प-आधारित टैक्सी सेवा के मनमानेपन के खिलाफ शिकायत मिलती है तो हम उनकी कारें जब्त कर लेंगे.’

इससे पहले केजरीवाल दिल्ली सचिवालय में अपने दफ्तर राय की कार में पहुंचे. 15 अप्रैल को सम-विषम योजना के दूसरे चरण की शुरुआत के बाद आज पहले कामकाजी दिन में सुबह के समय आईटीओ और अक्षरधाम के पास भारी यातायात देखा गया. राय ने कहा, ‘आज सम-विषम का वास्तविक परीक्षण है. योजना के पहले चरण की तरह हमें दूसरे चरण को सफल बनाना होगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें