मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को आज सीने दर्द और उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद दक्षिणी मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया.सेंट जॉर्ज अस्पताल में सह प्रोफेसर एवं मेडिसीन विभाग के प्रमुख रोहन सेक्यूरा ने को बताया, ‘‘उनको सीने में तेज दर्द और बहुत अधिक उच्च रक्तचाप (180-120) की वजह से यहां लाया गया. ऐसे में हमने तत्काल उनको आईसीयू में भेज दिया. वह होश में हैं, लेकिन अस्थिर हैं. हालत स्थिर होने के बाद उनको जेजे अस्पताल भेज दिया जाएगा.’ धनशोधन विरोधी कानून के प्रावधानों के तहत पिछले महीने गिरफ्तार किए गए भुजबल आर्थर रोड जेल में बंद थे और तबियत खराब होने पर उनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उच्च रक्तचाप, सीने में दर्द के बाद छगन भुजबल को ICU में भर्ती कराया गया
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को आज सीने दर्द और उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद दक्षिणी मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया.सेंट जॉर्ज अस्पताल में सह प्रोफेसर एवं मेडिसीन विभाग के प्रमुख रोहन सेक्यूरा ने को बताया, ‘‘उनको सीने में तेज दर्द […]
राज्य के पूर्व लोक निर्माण मंत्री भुजबल और उनके भतीजे एवं पूर्व सांसद समीर भुजबल 27 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने भुजबल, उनके बेटे एवं भतीजे तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धनशोधन विरोधी कानून के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की थी. यह मामला दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के निर्माण में घोटाले और कलीना भूमि हडपे जाने से संबंधित है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement