J&K के सांबा में पाक सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, बीएसएफ की फायरिंग के बाद भागा आतंकी

जम्मू : सेना ने आज सुबह साढ़े पांच बजे जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. अंतराष्ट्रीय सीमा की तरफ से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी पर बीएसएफ ने गोली चला दी जिसके बाद घुसपैठिए भाग खड़े हुए. इस घटना के बाद पाकिस्तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 10:41 AM

जम्मू : सेना ने आज सुबह साढ़े पांच बजे जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. अंतराष्ट्रीय सीमा की तरफ से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी पर बीएसएफ ने गोली चला दी जिसके बाद घुसपैठिए भाग खड़े हुए. इस घटना के बाद पाकिस्तान की तरफ से भी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की गई जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कटरा यात्रा से घंटों पहले, पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज तडके सांबा सेक्टर में एक अग्रिम सीमा चौकी पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि सीमा की निगरानी कर रहे बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इस गोलीबारी में कोई भी हताहत नहीं हुआ.

अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने सांबा सेक्टर में एक सीमाई इलाके के समीप संदिग्ध गतिविधि महसूस की और गोली चलाई जिसके बाद एक व्यक्ति वहां से भाग गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय परिसर आए हैं जहां वह उच्च सुविधाओं वाले एक अस्पताल का और खेल के एक स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वह आज ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले 14 और 15 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सैक्टर में आधी रात को करीब चार राउंड फायरिंग की थी.

Next Article

Exit mobile version