J&K में PM नरेंद्र मोदी : तोहफों के साथ मुफ्ती-महबूबा पर तारीफों की बारिश
कटरा/जम्मू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर हैं. वहां वे माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा नये बनाये गये श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उदघाटन व स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का उदघाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीइन कार्यक्रमों में […]
कटरा/जम्मू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर हैं. वहां वे माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा नये बनाये गये श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उदघाटन व स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का उदघाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीइन कार्यक्रमों में शामिल होते हुए अपने संबोधन के दौरान बारंबार मुफ्तीमोहम्मदसईद वमहबूबामुफ्तीकी तारीफ की. प्रधानमंत्री नेजम्मू कश्मीर में हिंदुस्तान और जम्मू कश्मीर को हिंदुस्तान का सिरमौर भी बताया.प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी नेजम्मू कश्मीर में अपनी सहयोगीपार्टी पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की जमकर तारीफ की. प्रधानमंत्री अपने बयानों से यह संकेत देते रहे कि दोनों पार्टियों में कोई तल्खी या दूरी नहीं है. ध्यार रहे कि मुफ्ती मोहम्मद सईद की मौत के बाद तीन महीनेकेजिरह पर दोनों पार्टिया ने सरकार बनायी है. ध्यान रहे कि जम्मू कश्मीर में नयी सरकार बनने के बाद वहां यह उनका पहला दौरा है.
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का उदघाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुफ्ती साहब के दिमाग में एक बातहमेशा रहती थी कि देश को आगे बढ़ाने के लिए जम्मू कश्मीर को आगे बढ़ाना होगा.वे यह चाहते थे कि जम्मू व श्रीनगर के बीच में जो दूरी महसूस होती है उसे खत्म करना है. और हर हिंदुस्तानी जम्मू कश्मीर पर गर्व करे.
प्रधानमंत्री ने दीक्षांत समरोह में मुख्यमंत्री महबूबा की तारीफ तो की ही, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के उदघाटन के समय भी उन्होंने उनकी प्रशंसा के पुल बांधे. पीएम ने कहा कि महबूबा पूरे मनोयोग व लगन के साथ राज्य के लिए काम कर रही हैंऔर विकास का काम जब लगन बन जाता है तो वह सफल होता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैष्ष्णो देवी आकर तीन लाभ प्राप्त हुए. विश्वविद्यालय में नवजवानों से मिलने का अवसर मिला. जम्मू कश्मीर देश के सभी राज्यों के छात्रों कोयहां शिक्षा-दीक्षा का काम करता है. यह अपने अाप में जम्मू कश्मीर की पहचान है, जो ताकत देता है और गौरव प्रदान करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के लिए अपनी सरकार द्वारा किये गये कार्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 80 हजार करोड़ रुपये का पैकेज जम्मू कश्मीर के लिए दिया है. भारत सरकार पूरी ताकत से जम्मू कश्मीर का भाग्य बदलने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति जम्मू कश्मीर के लोगों में अपार श्रद्धा थी. ऐसे बहुत कम नेता हैं. अटल जी कहते थे कि इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत केमाध्यम से जम्मू कश्मीर को आगे ले जाना है. उन्होंने जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ाने पर भी जोर दिया.
कश्मीरी नवजवान देश में चमकता है तो होता है गर्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे एक और अवसर मिला स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का उदघाटन करने का. अगर खेल नहीं है तो जीवन में खिलना असंभव हो जाता है. जो खेलता है वही खिलता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कश्मीर का नवजवान देश में चमकता है तो सिना गर्व से फूल जाता है. उन्होंने कहा कि 2017 में फीफा वर्ल्ड कप अंडर 17 भारत में होने जा रहा है. यह वर्ल्ड कप भारत के नौजवानों में नयी ताकत भरने वाला अवसर होना चाहिए.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे अस्पताल के उदघाटन काभी अवसर मिला. मैं यह नहीं कह सकता कि आपका अस्पताल हरा-भरा रहे और कभी यह नहीं कह सकता कि खाली ही रहे.उन्होंने कहा कि कभी किसी को अस्पताल आना ही नहीं पड़े. अगर जीवन में खेल है तो अस्पताल से दूरी बनाना संभव भी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी जीवन शैली बदल गयी है. स्वच्छता से बीमारी से बचा जा सकता है. इंटरनेशनल एक्सपर्ट का कहना है कि स्वच्छता के अभाव के कारण गरीब परिवारों का सात हजार रुपये खर्च हो जाता है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे हाथ में है. अगर बालक हाथ साफ रख कर खाये तो वह बीमार नहीं होगा.
पीएम ने कहा कि मां वैष्णो देवी केआशीर्वाद से इतना बड़ा अस्पताल मिला है तो हम स्वच्छता का अभियान चलायें. भारत ने दुनिया में योगा पहुंचाया. अब तो संयुक्त राष्ट्र संघ भी 21 जून को योग दिवस मनाता है.
अस्पताल के लिए जमीन देने वाले लोगों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने उन्हें जमीन दी है, जो लोगों को जीवन देने का काम करते हैं. उनको कितना संतोष होगा.