नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में आज केंद्र सरकार ने देश में सूखे को लेकर अपना जवाब रखा. केंद्र ने कोर्ट में कहा कि देश के किसानों के कर्ज को लेकर बैंक नरमी बरतेगा. वहीं डिफॉल्टरों और संपन्न लोगों को किसी भी तरह के राहत देने से केंद्र ने इनकार किया है. केंद्र के इस जवाब से देश के 10 राज्यों के 33 करोड़ लोग प्रभावित होंगे.
Centre to SC: 'Banks ready to reschedule loan given to farmers in drought hit areas but defaulters aren't entitled to such relief' #Drought
— ANI (@ANI) April 19, 2016
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सूखे के मुद्दे पर केंद्र सरकार को पिछले दिनों फटकार लगाई थी. कोर्ट ने सरकार से कहा था कि वो 10 सूखा प्रभावित राज्यों में प्रभावित लोगों के आंकड़े पेश करे इतना ही नहीं कोर्ट ने राहत के लिए जारी रकम के आंकड़े भी केंद्र से मांगे थे.