बाड़मेर : बाड़मेर से भाजपा के सांसद सोनाराम चौधरी को एक विवाह समारोह में एक युवक ने किसी बात पर हुई बहस के बाद कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया.पुलिस अधीक्षक पेरिस देशमुख ने बताया कि यह घटना कल हुई जब सोनाराम और आरोपी खरथाराम के बीच बहस होगयी और गुस्से में उसने भाजपा सांसद को जिला कलेक्टर तथा अन्य लोगों की मौजूदगी में कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया.
देशमुख ने बताया कि आरोपी घटना के बाद फरार हो गया. खरथाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथ आए प्रेमाराम भादू नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है. खरथाराम को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया था. घटना के कारण के बारे में पता करने के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
बाड़मेर के कलेक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि वह सांसद के साथ थे लेकिन जब घटना हुई तब उनके बीच थोड़ी दूरी थी. हालांकि उन्होंने एक व्यक्ति को सांसद को धक्का देते हुए देखा जिसके बाद झगड़ा हुआ.
सोनाराम के निजी सुरक्षाकर्मी ने ग्रामीण पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है.