अगले महीने मोदी सरकार के पूरे होंगे दो साल, टि्वटर पर ट्रेंड कर रहा है #WorstPMModi
नयी दिल्ली : मोदी सरकार के दो साल पूरे होने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन दो सालों के कार्यकाल का आकलन एक बार फिर शुरू हो चुका है. सोशल नेटवर्किंस साइट पर मोदी सरकार के दो सालों के आकलन की चर्चा जोरों पर है. इस चर्चा के साथ ही #WorstPMModi ट्रेंड कर रहा […]
नयी दिल्ली : मोदी सरकार के दो साल पूरे होने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन दो सालों के कार्यकाल का आकलन एक बार फिर शुरू हो चुका है. सोशल नेटवर्किंस साइट पर मोदी सरकार के दो सालों के आकलन की चर्चा जोरों पर है. इस चर्चा के साथ ही #WorstPMModi ट्रेंड कर रहा है. इसके विपरीत कुछ लोगों ने . #BestPMModi के साथ ट्वीट करना शुरू कर दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का जिक्र करने लगे हैं.
टि्वटर पर नरेंद्र मोदी के उन वादों का जिक्र किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री ने चुनावी सभा से एलान किया था कि काला धन वापस आयेगा और सबके खाते में 15 लाख रुपये आयेंगे. हालांकि नरेंद्र मोदी के इस बयान पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर भाजपा के कई दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री सफाई दे चुके हैं लेकिन मोदी सरकार के विरोधी अभी भी इस बयान को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हैं.
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्रियों के बयान और हरकतों पर हंगामा
सोशल मीडिया पर भाजपा नेता विजय गोयल के ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को लेकर भी सवाल किया जा रहा है. इन नेताओं की हरकतों और बयानों के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है. साक्षी महराज और गिरिराज सिंह सरीखे नेताओं के बयानों के कारण मोदी सरकार हमेशा विपक्ष के निशाने पर रही है. इस मुद्दे को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया जा रहा है.
टि्वटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को #WorstPMModi बताने वाले लोगों में ज्यादातर लोग आज देश के कई राज्यों में सूखे के हालात पर भी सवाल कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लातूर जैसी जगहों पर पानी पहुंचा कर सुर्खियां बटोरी लेकिन कई ऐसी जगहें हैं जहां लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं.
विदेश यात्रा को लेकर हंगामा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं को लेकर कई सवाल किये जा रहे हैं. मोदी की विदेश यात्राओं पर लोगों ने निशाना साधते हुए #WorstPMModi के साथ लिखा है मोदी ज्यादातर विदेश में रहते हैं शायद इसलिए उन्हें देश के हालात की जानकारी नहीं है.
Modi is polite on Pakistan On China On Britain Now what's Next ??#WorstPMModi
#WorstPMModi के साथ कई ऐसे सवाल हैं जिसमें असहिष्णुता समेत कई मुद्दों का जिक्र किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा शासित राज्यों के हालात और नीतियों पर भी सवाल किया गया है. इतना ही नहीं मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं पर भी सवाल किये जा रहे हैं. कुल मिलाकर दो साल पूरा होने से पहले एक बार फिर सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हो चुका है. पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मंत्रियों को आदेश दिया था कि सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएं और बतायें कि अबतक क्या- क्या किया गया.